मेरे बिहार की राजधानी पटना के सभी नागरिकों के लिए केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से राशन कार्ड नाम लिस्ट पटना बिहार सूची ऑनलाइन पोर्टल पर जारी कर दी गई है इसलिए जिन-जिन परिवारों का नाम इस लिस्ट में आएगा वो लाभार्थी माने जायेंगे।
इसलिए वो सभी पटना के ग्रामीण और शहरी नागरिक अपने परिवार के लिए उचित मूल्य पर खाद्य पदार्थ और सरकार की अन्य कल्याणकारी लाभदायक योजनाओं का लाभ उठान चाहते है तो सबसे पहले पटना राशन कार्ड सूची 2025 में अपना नाम चेक करें।
Ration Card Name List Patna Bihar 2025
योजना का नाम | राशन कार्ड नाम लिस्ट पटना बिहार |
लाभार्थी | ग्रामीण एवं शहरी नागरिक,पटना |
योजना का उद्देश्य | कम कीमत में खाद्य पदार्थ |
कैसे चेक करें | ऑनलाइन, निचे बताये तरीके से |
अधिक जानकारी | kendrasarkaryojana.in |
👌ऐसे चेक करें ऑनलाइन – राशन कार्ड नाम लिस्ट पटना बिहार (Patna Bihar)
चरण 1. सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में गूगल ओपन करके ‘epds Bihar’ पोर्टल वेबसाइट ओपन करें।

चरण 2. अब पोर्टल के मेन्यू पर क्लिक करके जैसे ही आप ‘RCMS’ विकल्प पर क्लिक करेंगे, और फिर आप ‘RCMS Report’ पर क्लिक करें।


चरण 3. अब अगले पेज में आपको अपने क्षेत्र जैसे ग्रामीण या शहरी में से अपना विकल्प सेलेक्ट करना है और फिर अपने जिले का नाम (Patna) के सामने वाली संख्या पर क्लिक करना है।

चरण 4. इसके बाद ग्रामीण वाले अपनी ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करें और शहर वाले अपनी नगरपालिका का नाम सेलेक्ट करें।

चरण 5. अब आप दोनों के सामने राशन डीलर यानी FPS दुकानदार के नामों की सूची ओपन हुई है जिसमे से आप अपने इलाके के दुकानदार के नाम पर क्लिक करें।
चरण 6. अब आपके सामने राशन कार्ड नाम लिस्ट पटना बिहार 2025 सूची ओपन हो गई है जिसमे बहुत से परिवार का नाम जुड़ा हुआ है आप भी अपना नाम इस सूची में चेक यानी देख सकते है।

नोट – अगर आपका नाम इस पटना राशन कार्ड सूची बिहार में आता है तो आप भी सरकार द्वारा दिए जाने वाले फ्री या उचित मूल्य के राशन प्राप्त कर सकते है और अपने परिवार को पौष्टिक भोजन दे सकते है।
ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची पटना बिहार कैसे देखें
बिहार राज्य के पटना जिले के ग्रामीण नागरिकों को अपने राशन कार्ड का नाम ऑनलाइन तुरंत देखने की सुविधा सबसे पहले दी जाती है।
- सबसे पहले आप गूगल में बिहार का एपीडीएस पोर्टल ‘Jan Vitran Ann’ ओपन करें।
- इसके बाद आप मेन्यू पर क्लिक करके ‘RCMS Report’ पर क्लिक करें।
- अब अगले पेज में अपने जिले का नाम (Patna) सेलेक्ट करें और फिर Rural नंबर पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप अपने ब्लॉक के नाम को चुने और फिर अपनी ‘ग्राम पंचायत’ के नाम पर क्लिक करें।
- अब अपने गाँव का नाम सेलेक्ट करें और फिर अपने गाँव के राशन डीलर के नाम पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची पटना बिहार ओपन हो जाएगी।
FAQ in Hindi
जी हाँ, राज्य सरकार द्वारा यह लिस्ट ऑनलाइन पोर्टल पर जारी की जाती है जिसे भारत में रहने वाले हमारे पटना के सभी नागरिक कही से भी इस लिस्ट में अपना नाम देख सकते है।
जी हाँ, अब हम सभी राशन कार्ड नाम लिस्ट पटना बिहार 2025 में अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकते है।