दोस्तों, राजस्थान में जब से राशन कार्ड योजना चलाई गई है तब से राजस्थान के वासियों को न जाने कितने फायदे सरकार द्वारा सीधे ही मिल जाते है यानी हमारे परिवार के लिए राशन कार्ड एक बहुत ही शानदार दस्तावेज है जो हमारे परिवार और राज्य एवं केंद्र सरकार के बिच का पुल है जो हमे सरकार से और सरकार को हमसे जोड़ता है।
राजस्थान राशन कार्ड योजना (Rajasthan Ration Card Yojana) के अंतर्गत हम सभी राशन कार्ड बनवा सकते है और फिर सबसे पहले तो खाद्य सुरक्षा योजना का लाभार्थी बन सकते है और फिर अनेक योजना का लाभ उठाने के लिए तैयार रह सकते है।
राशन कार्ड योजना क्या हैं?
केंद्र सरकार के आदेशानुसार देश की सभी राज्य सरकार अपने नागरिकों की पहचान करके उनके लिए ‘राशन कार्ड (Ration Card)’ दस्तावेज जारी किया जाता है जिससे वो परिवार सार्वजनिक वितरण प्रणाली (Public Distribution System) के द्वारा सब्सिडी वाला खाद्य पदार्थ खरीदने के पात्र बन सके। इसलिए जो परिवार राशन कार्ड योजना का लाभार्थी बनता है वो परिवार अपने राज्य के किसी भी स्थान पर रहकर सरकार द्वारा दिया जाने वाला खाद्य (Food) प्राप्त कर सकता है।
सब्सिडी वाला खाद्य मतलब:- राजस्थान में प्रति सदस्य 5 KG गेहूं 1 रूपए में, यानी बहुत ही उचित मूल्य पर प्राप्त करना।
राजस्थान राशन कार्ड के प्रकार
राशन कार्ड नाम | कार्ड का रंग (Colour) | पात्रता |
APL | नीला और हरा (Blue/Green) | राज्य के सामान्य नागरिक |
BPL | गहरा गुलाबी (Deep Pink) | गरीब परिवार |
State BPL | गहरा हरा (Deep Green) | अत्यधिक गरीब परिवार |
अंत्योदय अन्न योजना (AAY) | पीला (Yellow) | अत्यधिक गरीब और वरिष्ठ सदस्यों का परिवार |
एपीएल राशन कार्ड:- राजस्थान में APL Ration Card उन परिवारों के लिए जारी किये जाते है जो सरकार द्वारा तय की गई गरीबी रेखा से ऊपर आते है जिनमे से वो परिवार जिनके पास 2 गैस सिलेंडर वाला कनेक्शन है उनको नीला और जिन परिवारों के पास एक गैस सिलेंडर वाला कनेक्शन है उनको हरा राशन कार्ड दिया जाता है।
बीपीएल राशन कार्ड:- राजस्थान में BPL Ration Card उन परिवारों के लिए जारी किये जाते है जो राज्य सरकार द्वारा निर्धारित गरीबी रेखा से निचे आते है ऐसे परिवार को गहरा गुलाबी रंग का राशन कार्ड दिया जाता है।
स्टेट बीपीएल राशन कार्ड:- State BPL Ration Card भी उन परिवारों को दिया जाता है जो गरीबी रखा से निचे आते है यह राशन कार्ड बीपीएल राशन कार्ड श्रेणी की एक सब-केटेगरी है इसमें आपको थोड़ा अधिक लाभ मिलता है।
AAY राशन कार्ड:- अंत्योदय अन्न योजना राशन कार्ड ‘राष्ट्रिय खाद्य सुरक्षा एक्ट (NFSA)’ के तहत राज्य सरकार द्वारा परिवार की पात्रता देख कर जारी किया जाने वाला पिले रंग का राशन कार्ड होता है यह राशन कार्ड राज्य के बहुत ही गरीब परिवार जिनमे वरिष्ठ नागरिक या आर्थिक दृष्टि से बहुत ही कमजोर परिवारों को दिया जाता है।
नोट – ऊपर बताया तरीका पुराना है मतलब जब केंद्र सरकार ने NFSA संस्था का गठन किया तब देश के सभी राज्यों के लिए NFSA के तहत राशन कार्ड बनाये जाने लगे है।
NFSA क्या है?
राष्टीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) केंद्र सरकार द्वारा संचालित एक संस्था है जो देश के सभी राज्य सरकार द्वारा देश के उन सभी परिवारों को खाद्य पदार्थ देती है जो परिवार खाद्य सुरक्षा (खाद्यान्न सब्सिडी) के पात्र है इसलिए NFSA के तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली (Public Distribution System) के द्वारा सब्सिडी खाद्यान्न खरीदने वाले पात्र परिवारों को ये दो प्रकार के राशन कार्ड दिए जाते है।
1. प्राथमिकता वाले परिवार (PHH):- NFSA के दिशा-निर्देशों के अनुसार राज्य सरकार अपने राज्य के उन परिवार को रखा जाता है जो APL, BPL और SBPL राशन कार्ड के पात्र होते है और उनको प्रति सदस्य 5kg गेहूं दिया जाता है।
2. अन्त्योदय राशन कार्ड:- यह राशन कार्ड राज्य के सबसे गरीब परिवारों को दिया जाता है और प्रत्येक परिवार को 35kg या उससे अधिक खाद्यान्न दिया जाता है।
👉इन दोनों प्रकार की प्रत्येक महीने की राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम ऐसे चेक कर सकते है।
राशन कार्ड बनाने के फायदे
- राशन कार्ड आपके परिवार का एक फॅमिली आईडी कार्ड होता है।
- राशन कार्ड से आप अपने अन्य मुख्य डॉक्यूमेंट आसानी से बना सकते है जैसे मूल निवास पत्र, वोटर आईडी कार्ड, आइडेंटिटी कार्ड, जन आधार कार्ड और भी।
- राजस्थान सरकार और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का आसानी से लाभार्थी बन सकता है।
- अभी रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना वापस शुरू हो रही है तो बिना राशन कार्ड सब्सिडी नहीं ले सकते है।
- आपका परिवार एलपीजी गैस कनेक्शन के लिए पात्र बन सकता है अगर राशन कार्ड बना हुआ है तो।
- अगर कोई वरिष्ठ नागरिक सरकार से पेंशन लेना चाहता है तो उसके लिए उनके पास राशन कार्ड का होना अनिवार्य है।
आधार-आधारित राष्ट्रीय राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी योजना क्या है?
वन नेशन, वन राशन कार्ड 2018 में शुरू किया गया एक अभियान है जिसके अंतर्गत भारत के किसी भी राज्य का नागरिक अगर किसी दूसरे राज्य में रहता है तो वह अपने राशन कार्ड से आंतरिक प्रवासी के रूप में आधार-आधारित राष्ट्रिय राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी योजना के तहत अपने लिए और अपने परिवार के सदस्यों के लिए खाद्य पदार्थ प्राप्त कर सकता है।
नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन ऐसे करें
राजस्थान सरकार ने नागरिकों का काम आसान करने के लिए अपने ऑनलाइन पोर्टल पर भी ‘Rajasthan Ration Card Apply’ करने की सुविधा उपलब्ध करवा दी है।
- आप अपने मोबाइल के किस भी ब्राउज़र में राजस्थान फ़ूड डिपार्टमेंट वेबसाइट ओपन करें।
- फिर ‘नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करें’ विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने राजस्थान SSOID पेज ओपन होगा जिसमे आप अपने SSOID से लॉगिन करें।
- अगर आपकी आईडी नहीं बनी हुई है तो आप सबसे पहले ‘Register’ पर क्लिक करके अपनी आईडी बनाये और लॉगिन करें।
- अब लॉगिन करने के बाद आप अपनी प्रोफाइल अच्छे से अपडेट करें।
- वैसे मेरी मानो तो आप अपने नजदीकी ई-मित्र से ही राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है वो ज्यादा आसान रहेगा।
राशन कार्ड ई-केवाईसी (eKYC) क्या है?
वर्तमान समय में राजस्थान सरकार रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना जारी करी है इस योजना का लाभ केवल उसी परिवार को मिलेगा जिसके राशन कार्ड में सभी सदस्यों की केवाईसी कम्पलीट की हुई है इसलिए अगर आपके राशन कार्ड में KYC अभी तक नहीं हुई है तो इस प्रकार करवाए।
FAQs in Hindi
जब आपके परिवार का राशन कार्ड बनते समय खाद्य सुरक्षा में नाम नहीं जोड़ा गया है तो फिर आप👉तो अब आप इस तरीके से राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना में अपना नाम जुड़वाँ सकते है।
अगर आपको नहीं पता है कि आपका नाम खाद्य सुरक्षा योजना में जुड़ा हुआ है या नहीं 👉तो अब आप घर बैठे ऑनलाइन इस तरीके से खाद्य सुरक्षा लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है।
अगर अपने राशन कार्ड के लिए आवेदन कर दिया है तो आप बहुत ही आसानी से इस तरीके से ऑनलाइन राजस्थान राशन कार्ड सूची में अपने राशन कार्ड को चेक कर सकते है।