Rajasthan Ration Card List, फरवरी 2025: घर बैठे राजस्थान राशन कार्ड सूची में नाम चेक ऐसे करें | KendraSarkarYojana

दोस्तों भारत में राजस्थान एक मात्र ऐसा राज्य है जिसमे राज्य सरकार द्वारा बहुत सी ऐसी योजना चलाई जाती है जो केवल राशन कार्ड होने पर ही मिलती है यानी अगर आपके परिवार का राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट में नाम आता है तो न केवल गेहूँ, बल्कि और भी अन्य योजनाओं का लाभ उठा सकते है।

इसलिए अगर आपने Rajasthan Ration Card के लिए आवेदन(Apply) किया है या अपडेट किया है यानी किसी नए सदस्य का नाम जुड़वाया है, या फिर आपने ‘राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना’ में नाम जुड़वाने के लिए अप्लाई किया है तो भी आप इस तरीके से फरवरी 2025 में जारी राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख सकते है।

योजना का नाम राजस्थान राशन कार्ड सूची में नाम चेक करना
लाभार्थी केवल राजस्थान के मूल निवासी परिवार
योजना से फायदा लिस्ट में नाम आने से अनाज और आगामी योजना का लाभ
राशन कार्ड श्रेणी सभी श्रेणी APL, BPL, SBPL AYY
सूची जारी होने की तारीख 2 फरवरी 2025
सूची योजना की पूरी जानकारी KendraSarkarYojana.in पर ले सकते है
शुल्क सूची में नाम निशुल्क चेक किया जाता है।

राजस्थान राशन कार्ड सूची में नाम चेक करें – Rajasthan Ration Card List

दोस्तों राजस्थान के राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए आपको केवल अपने गांव या शहर का नाम पता होना चाहिए।

चरण 1. राजस्थान की यह वेबसाइट ओपन करें 

  • आप सबसे पहले किसी भी इंटरनेट ब्राउज़र में “Food Rajasthan Department” वेबसाइट ओपन करें, और इस वेबसाइट को आप इस लिंक पर क्लिक करके भी ओपन कर सकते है – Website Link
How to Open Food Rajasthan Department website

चरण 2. अब अपने जिले का नाम सेलेक्ट करें 

  • वेबसाइट ओपन होने के बाद आप सबसे पहले “राशन कार्ड” विकल्प पर क्लिक करें इसके बाद आप “जिले वार राशन कार्ड विवरण” पर क्लिक करें। 
Rajasthan Ration Card Suchi me Name Kaise Check Kare

चरण 3. अब अपना ग्रामीण या शहरी क्षेत्र सेलेक्ट करें 

  • अब आपके सामने यह पेज ओपन हुआ है इसमें आप अपने जिले के ग्रामीण इलाके से है तो ‘Rural’ और अगर आप शहरी या सिटी से है तो आप ‘Urban’ विकल्प सेलेक्ट करें। 
Rural or Urban Ration Card List

चरण 4. अपनी पंचायत या नगरपालिका के नाम सेलेक्ट करें 

  • अब अगर आपने अर्बन पर क्लिक किया है तो आपके सामने NagarPalika का नाम आएगा इसलिए आप अपनी नगरपालिका का नाम सेलेक्ट करें। 
  • और अगर आपने रूरल पर क्लिक किया है तो आपके सामने Block के नामों की लिस्ट आएगी आप अपने ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करके अपनी पंचायत का नाम भी सेलेक्ट करें। 

चरण 5. अपने गाँव या वार्ड सेलेक्ट करें 

अब पंचायत वाले अपने गाँव का नाम सेलेक्ट करें और नगरपालिका वाले अपने वार्ड नंबर पर क्लिक करें, इसके बाद आप FPS दुकानदार का नाम सेलेक्ट करें यानी यह वो दुकानदार है जिससे राशन कार्ड से गेंहू प्राप्त किया जाता है। 

चरण 6. सूची में अपना नाम चेक करें 

Whatsapp Group ज्वाइन करें Join Now
Join Telegram Group Join Now

दोस्तों, अब आपके सामने राजस्थान राशन कार्ड सूची 2025 ओपन हो गई है जिसमे जिन-जिन परिवारों के राशन कार्ड को जोड़ा गया है उनका नाम यहाँ देखने को मिलेगा, इसलिए आप सबसे पहले अपना नाम (राशन कार्ड में मुखिया) और अपने पिता का नाम के आधार पर सूची को चेक करें। 

राजस्थान राशन कार्ड सूची में नाम चेक करें

नोट – अगर आपका नाम इस लिस्ट में आता है तो आपके लिए बहुत ही फायदे का सौदा है क्योंकि अब आप भी राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जाने वाली सभी योजनाओ में भागीदार बन सकते है और उनका लाभ उठा सकते है। 

नाम से राजस्थान राशन कार्ड खोजें

वैसे तो मेने ऊपर विस्तार से तरीका बता दिया है कि कैसे आप अपने नाम से अपना राशन कार्ड खोज सकते है राजस्थान राशन कार्ड सूची में, लेकिन एक बार फिर मेने यहाँ पर शॉर्ट तरीका भी बताया है।

  • मोबाइल में ‘Food Department’ वेबसाइट ओपन करके ‘राशन कार्ड’ पर क्लिक करें।
  • अब जिले वाली राशन कार्ड सूची पर क्लिक करके जिला सेलेक्ट करें।
  • अब अगले पेज में अपना क्षेत्र सेलेक्ट करके अपनी पंचायत या वार्ड सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद आपके सामने राजस्थान राशन कार्ड सूची ओपन होगी जिसमे आप अपने नाम से राशन कार्ड खोज सकते है।

 राजस्थान की खाद्य सुरक्षा सूची में नाम ऐसे चेक करें

जब आपका राशन कार्ड बन जाता है या पहले से बना हुआ है तो आप Rajasthan Govrnment द्वारा चलाई गई ‘राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना’ का लाभार्थी बनने के लिए आवेदन कर सकते है खाद्य सुरक्षा योजना में लाभार्थी कैसे बने इसके बारे में यहाँ बताया गया। 

  • आप अपने इंटरनेट ब्राउज़र में Rajasthan Food वेबसाइट ओपन करें। 
  • अब वेबसाइट में ‘खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA)’ विकल्प पर क्लिक करके ‘Report of NFSA Beneficiary’ विकल्प सेलेक्ट करें। 
  • अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आप अपने जिले का नाम सेलेक्ट करके Urban या Rural विकल्प सेलेक्ट करें। 
  • अब आपके सामने FPS Name लिस्ट ओपन हुई है इस लिस्ट में आप अपने एरिया के दुकानदार का नाम सेलेक्ट करें। 
  • अब आपके सामने राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों के नामों की सूची ओपन हुई है इस सूची में आप अपना नाम चेक कर सकते है। 

नोट – अगर आपका नाम इस सूची में आता है तो आपके परिवार को राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना में जोड़ा जा चूका है और अब आप खाद्य पदार्थ खरीद सकते है। 

राजस्थान ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची में नाम ऐसे चेक करें 

  • सर्वप्रथम आप इंटरनेट ब्राउज़र में Food Rajasthan Department वेबसाइट ओपन करें। 
  • अब वेबसाइट में आप ‘राशन कार्ड’ पर क्लिक करके ‘जिलेवार राशन कार्ड विवरण’ पर क्लिक करें। 
  • अब अगले पेज में अपने जिले की Rural संख्या पर क्लिक करके ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करें। 
  • अब अपने गाँव का नाम सेलेक्ट करके ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची ओपन करें और अपना नाम चेक करें 
राजस्थान राशन कार्ड सूची में नाम देखने पर कितने पैसे लगते है?

निःशुल्क! हम सभी राजस्थान राशन कार्ड सूची में अपना नाम ऑनलाइन फ्री में देख सकते है।

क्या Rajasthan Ration Card List 2025 ऑनलाइन मोबाइल में देख सकते है ?

जी हाँ, हम सभी राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन अपने मोबाइल में देख सकते है जैसे मेने ऊपर बताया।

राशन कार्ड लिस्ट राजस्थान कैसे देखें?

पहले आप Food Rajasthan वेबसाइट ओपन करके ‘राशन कार्ड’ पर क्लिक करें।
अब ‘जिले वॉर राशन विवरण’ पर क्लिक करके अपने जिले का नाम सेलेक्ट करें।
इसके बाद अगले पेज में रूरल या अर्बन एरिया सेलेक्ट करके अपना पंचायत या वार्ड पर क्लिक करें।
अब आप FPS Name लिस्ट में अपनी कॉलोनी के व्यक्ति का नाम पर क्लिक करके राशन कार्ड लिस्ट ओपन कर सकते है।
इसके बाद इस लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन देख सकते है।

राजस्थान में राशन कार्ड से अपना नाम कैसे निकाले?

राजस्थान में राशन कार्ड से नाम निकालने के लिए आपको राजस्थान राशन कार्ड सूची ओपन करनी पड़ेगी और इसके बारे में ऊपर बताया गया है इसलिए लिस्ट ओपन होने के बाद अपने और अपने पिता के नाम को देख कर अपना नाम निकाल सकते है।

राशन कार्ड बनाने के कितने दिन बाद राशन मिलना शुरू होता है?

राशन कार्ड बनने पर राशन नहीं मिलता है जबकि ‘राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना’ में नाम जुड़ने के बाद राशन मिलता है और एक बार योजना में नाम पंजीकृत हो गया तो उसके अगले दिन से ही राशन मिलना शुरू हो जाता है।

राशन कार्ड में किस-किस का नाम जुड़ा हुआ है ऑनलाइन कैसे पता करें?

बहुत ही आसानी से आप राशन कार्ड लिस्ट चेक करके अपने राशन कार्ड में देख सकते है कि किनका नाम राशन कार्ड में जुड़ा हुआ है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top