रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना क्या है, लाभार्थी कैसे बने, नवंबर 2025 | योजना में रेजिट्रेशन शुरू हो गए है | KendraSarkarYojana

दोस्तों, 1 नवंबर 2024 से राजस्थान के लगभग सभी नागरिकों के परिवार को ‘रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना’ के अंतर्गत लाभार्थी बनने का मौका मिलेगा, यानी राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने पिछले महीने घोषणा करी है कि अब से LPG Cylinder Subsidy Yojana में विस्तार करके अन्य परिवारों को भी जोड़ा जायेगा। 

Rasoi Gas Cylinder Subsidy Yojana पिछले काफ़ी सालों से हमारे राजस्थान में चलती आ रही है सरकारे बदलती रही और अपने हिसाब से इस योजना में बदलाव करती रही या फिर योजना को कभी बंद तो कभी चालू करती रही, हर सरकार के अपने-अपने नियम बनाये गए, लेकिन एक बार फिर से हम सभी के लिए यह एलपीजी गैस सिलेंडर योजना शुरू हो गई है। 

राजस्थान रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना - Rajasthan Rasoi Gas Cylinder Subsidy Yojana

Rasoi Gas Cylinder Subsidy Yojana 2025

योजना का नामरसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना 
लाभार्थी राजस्थान के नागरिक
सिलेंडर शुल्कRs. 450/- मात्र 
रजिस्ट्रेशनई-मित्र या राशन दुकान 
रजिस्ट्रशन फीस केवल ई-मित्र का चार्ज होगा 
इस योजना की पूरी जानकारीKendraSarkarYojana वेबसाइट पर मिलेगी 

रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के पात्र कौन है 

  • प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के पात्र परिवार:- वो परिवार जिनको PM Ujjawla Yojana के अंतर्गत गैस सिलेंडर मिलता है। 
  • BPL परिवार:- राजस्थान के वो परिवार जो गरीबी रेखा के निचे आते है और जिनका BPL राशन कार्ड बना हुआ है। 
  • NFSA खाद्य सुरक्षा योजना:- केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली राष्ट्रिय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत आने परिवारों को भी एलपीजी सिलेंडर सब्सिडी योजना का लाभ मिलेगा। यानी राजस्थान के जिन परिवारों का नाम “राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना लिस्ट” में आता है वो परिवार पात्र है। 

इस रसोई गैस सब्सिडी योजना के तहत कितने रूपए में गैस सिलेंडर मिलेगा?

रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के अंतर्गत अब गैस सिलेंडर मात्र “Rs. 450/- रूपए” में मिलेगा।

अब गैस सिलेंडर सब्सिडी अमाउंट कौनसे बैंक खाते में मिलेगी?

मुख्यम्नत्री भजनलाल सरकार के नए दिशा-निर्देशों के अनुसार अब Rasoi Gas Cylinder Subsidy Yojana के लाभार्थियों को सब्सिडी का पैसा उनके परिवार के “जन आधार कार्ड” से लिंक बैंक खाते में मिलेगा। 

Whatsapp Group ज्वाइन करें Join Now
Join Telegram Group Join Now

>> आप भारत की किसी भी केंद्र सरकार या राज्य सरकार योजना के बारे में तुरंत और सही-सही जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे “👉Whatsapp या Telegram चैनल” को फॉलो कर सकते है यानी इनमे आप फ्री में ऐड हो सकते है।

रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लाभार्थी बनने के लिए क्या करें 

अगर राजस्थान का कोई भी नागरिक अपने परिवार को ‘LPG Cylinder Subsidy Scheme’ का लाभार्थी बनाना चाहता है तो उसको ये 4 काम करने पड़ेंगे। 

  • सबसे पहले तो आप अपने परिवार की पात्रता चेक करें।
  • अब आप चेक करें कि आपके जन आधार कार्ड से बैंक अकाउंट लिंक है, क्योंकि सब्सिडी पैसा यही आएगा है। 
  • अब आप अपने नजदीकी किसी भी ई-मित्र से रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। 
  • आप अपने एरिया की राशन दुकान से भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। 

गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का पंजीकरण कैसे कराएं – Gas Cylinder Subsidy Yojana Registration

वर्तमान में रसोई गैस सब्सिडी योजना के लिए पंजीकरण ई-मित्र और राशन कार्ड की उचित मूल्य दुकानों की पोस मशीन के द्वारा किया जा रहा है यानी आप इन दोनों में से कहीं से भी करवा सकते है। 

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) के लाभार्थी परिवार को ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है

रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के ये तीन तरह के परिवार लाभार्थी बन सकते है पहले- प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थी और दूसरे- राजस्थान बीपीएल परिवार और तीसरे- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना(NFSA) के लाभार्थी, लेकिन ध्यान रहे NFSA के लाभार्थियों को राशन कार्ड पर राशन देने वाले व्यक्ति के द्वारा ई-केवाईसी (E-KYC) करवाना अनिवार्य है यानी अपनी एलपीजी आईडी (LPG Id) और जन आधार कार्ड या आधार कार्ड से ई-केवाईसी करना महत्वपूर्ण है तब ही NFSA लाभार्थी इस योजना का लाभ उठा सकते है। 

रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना रजिस्ट्रेशन ई-केवाईसी (e-KYC) कब शुरू होगी?

दोस्तों, सरकार ने 1 नवंबर 2024 से रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में रजिस्ट्रशन करने की ई-केवाईसी शुरू कर दी है लेकिन केवल FPS दुकानों (राशन डीलर) पर यानी राशन कार्ड पर जहाँ से हर महीने गेंहू लेते हो उसी व्यक्ति के द्वारा अब सभी नागरिक अपने-अपने परिवार का इस योजना में नामांकन करवा सकते है और फिर आपके रसोई का गैस सिलेंडर मात्र 450 रूपए में पड़ेगा और जितने भी आपसे अधिक पैसे लिए जाते है वो सभी पैसे आपके परिवार की मुखिया के बैंक खाते में आ जायेंगे।

Rasoi Gas Cylinder Subsidy Yojana में परिवार का कौनसा व्यक्ति रजिस्ट्रेशन करवा सकता है।

परिवार का कोई भी व्यक्ति जिसका राशन कार्ड में नाम है और आधार केवाईसी की हुई है तो आप बहुत ही आसानी से राशन दुकान पर जाते ही रजिस्ट्रशन करवा सकते है।

राजस्थान में गैस सिलेंडर सब्सिडी कैसे मिलेगी 

1 जनवरी 2025 के बाद सभी को मिलाना शुरू| BPL परिवार और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना और खाद्य सुरक्षा परिवार लाभार्थी जब ई-मित्र या उचित मूल्य की राशन दुकान से जिस भी महीने रजिस्ट्रेशन करवा लेते है और फिर जब भी गैस सिलेंडर भरवाते है तो उसके बाद गैस सिलेंडर के पुरे पैसे लिए जाते है चाहे आप ऑनलाइन बुक करें या ऑफलाइन। लेकिन कुछ दिनों के बाद सिलेंडर के 450 रूपए काट कर शेष राशि आपके परिवार के जनाधार कार्ड से लिंक बैंक अकाउंट में भेज दिए जाते है। 

Example:- जैसे अभी जयपुर में LPG Cylinder की प्राइस 806.50 रूपए है इसलिए इस कीमत के अनुसार आपके जनाधार से लिंक अकाउंट में Rs.356.50 रूपए की सब्सिडी मिलेगी। 

रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लिए सावधानियाँ 

  • आपका सिलेंडर कोई दूसरा परिवार उपयोग नहीं कर सकता है। 
  • अपने किसी भी दुकान या धंधे पर यह गैस सिलेंडर नहीं रख सकते है। 
  • जन आधार में जुड़े हुए परिवार के सदस्य के आलावा कोई अन्य व्यक्ति सिलेंडर नहीं भरवा सकता है, यानी डिलीवरी के समय दूसरा व्यक्ति नहीं होना चाहिए। 
  • एक महीने में केवल एक ही सिलेंडर पर सब्सिडी मिलेगी। 
  • योजना का लाभार्थी बनने के लिए आपको ई-केवाईसी करवानी ही पड़ेगी।  

रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के फायदे 

  • राजस्थान में वर्तमान में 800 से 820 रूपए तक प्रत्येक गैस सिलेंडर का मूल्य लिया जाता है लेकिन अब 450 रूपए के अतिरिक्त राशि सब्सिडी के रूप में वापस मिल जाएगी। 
  • बहुत ही सूक्ष्म पंजीकरण से योजना के लाभार्थी बन सकते है। 
  • योजना के अंतर्गत सब्सिडी पैसा डायरेक्ट बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है जिससे धोखाधड़ी नहीं होती है। 
  • सिलेंडर प्राप्त करने के अगले महीने ही बैंक अकाउंट में सब्सिडी अमाउंट मिल जाता है। 
  • प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। 
  • राजस्थान के BPL और खाद्य सुरक्षा परिवारों को भी रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का लाभ मिलेगा।
एक महीने में कितने सिलेंडर पर सब्सिडी मिलती है। 

राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी के आदेशानुसार एक परिवार को एक महीने में केवल एक सिलेंडर पर ही सब्सिडी दी जाएगी।

क्या एक महीने में दो गैस सिलेंडर बुक कर सकते है?

जी हाँ, आप एक महीने में दो या दो से अधिक गैस सिलेंडर बुक करके मंगवा सकते है लेकिन आपको सब्सिडी केवल एक सिलेंडर पर ही मिलेगी।

मेरे जनाधार कार्ड से बैंक अकाउंट लिंक नहीं है तो क्या मुझे सब्सिडी मिलेगी?

जी नहीं, ऐसा हो ही नहीं सकता कि आपका जनाधार बना हुआ है और उससे बैंक अकाउंट लिंक नहीं है, क्योंकि जब जनाधार बनता है तो उसी समय बैंक अकाउंट डिटेल देना अनिवार्य होता है, इसलिए आपके जन आधार से बैंक अकाउंट लिंक किया हुआ है।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में नाम नहीं जुड़ा हुआ है तो सब्सिडी कैसे प्राप्त करें?

तो आप सबसे पहले राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना में इस तरह अपने परिवार का नाम जुड़वाय और फिर अगले महीने रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

राजस्थान में रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना की देख रेख कौनसा डिपार्टमेंट करता है। 

राजस्थान सरकार ने राजस्थान के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को इस योजना की देख-रेख की जिम्मेदारी सौंपी है। 

Rasoi Gas Cylinder Subsidy Yojana में गैस सिलेंडर की होने वाली धोखाधड़ी को कौन रोकते है। 

राजस्थान सरकार ने एलपीजी सब्सिडी योजना में होने वाली किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी को रोकने के लिए जिला रसद अधिकारी (District Officers), प्रवर्तन अधिकारी (Enforcement Officers) और प्रवर्तन निरीक्षक अधिकारी (Enforcement Inspector) को तैनात किया गया है। 

सब्सिडी कब मिलेगी?

राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी ने घोषणा करि है कि 1 जनवरी 2024 के बाद राजस्थान के उन सभी परिवारों को रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी मिलने लग जाएगी।

2 thoughts on “रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना क्या है, लाभार्थी कैसे बने, नवंबर 2025 | योजना में रेजिट्रेशन शुरू हो गए है | KendraSarkarYojana”

  1. Sir, gas waali yojnaa ki date or badaa dijiya plzzz, qki kaafi logo ki kyc pending me hone ke karan from apply nhi kr paaye h

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top