दोस्तों, हमारे लिए आधार कार्ड सबसे जरुरी डॉक्यूमेंट है इसलिए इसमें हमारी इनफार्मेशन बिलकुल सही होनी चाहिए, इसलिए अगर आपकी जन्मतिथि आपके आधार कार्ड में सही नहीं है तो अब आप घर बैठे – बैठे अपने मोबाइल से अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि ऑनलाइन बदल सकते है।
केंद्र सरकार ने UIDAI संस्था के द्वारा देश के सभी नागरिकों के लिए यह सुविधा ऑनलाइन शुरू करी है जिसमे हम सभी अपने आधार कार्ड में एड्रेस ऑनलाइन बदल सकते है और इसके साथ ही जन्मतिथि भी ऑनलाइन चेंज कर सकते है।
Date of Birth Change in Aadhar Card 2025
योजना का नाम | आधार कार्ड में ऑनलाइन जन्मतिथि बदलना |
योजना की शुरुआत | 1 अक्टूबर 2024 |
लाभार्थी | देश के सभी नागरिक |
शुल्क | मात्र 50 /- रूपए |
योजना की जानकारी | KendraSarkarYojana वेबसाइट पर |
नया आधार कार्ड | DOB अपडेट होने के बाद यहाँ से नया आधार प्राप्त करें |
आधार कार्ड में जन्मतिथि ऑनलाइन कैसे बदलें – #DOB Update
चरण 1. आप अपने मोबाइल के किसी भी इंटरनेट ब्राउज़र में केंद्र सरकार की ‘My Aadhar UIDAI’ वेबसाइट ओपन करें – Website Link

चरण 2. अब वेबसाइट पर “Login” बटन पर क्लिक करके अपने आधार नंबर एंटर करें और OTP वेरीफाई करके वेबसाइट में लॉगिन करें।

चरण 3. अब वेबसाइट में लॉगिन होने के बाद आप “Aadhar Update Online” विकल्प पर क्लिक करके ‘Date of Birth’ विकल्प सेलेक्ट करें।

चरण 4. अब आप अपनी नई जन्मतिथि एंटर करके ‘Supporting Document…’ पर क्लिक करके नई जन्मतिथि का प्रूफ आईडी की फोटो अपलोड करें।
चरण 5. अब आप Next पर क्लिक करके अपनी डेट ऑफ़ बर्थ चेक करें और फिर UIDAI संस्था को 50 रूपए आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए शुल्क ऑनलाइन ट्रांसफर करें।
चरण 6. इसके बाद आप अपनी Acknowledgement स्लिप डाउनलोड कर सकते है जिसमे आपके आधार कार्ड में जन्मतिथि चेंज करने के बारे में जानकारी दी हुई है और साथ ही में SRN नंबर भी लिखे हुए है।
चरण 7. अब जब UIDAI संस्था आपके आधार कार्ड में जन्मतिथि चेंज कर देगी तो आपके आधार एड्रेस पर आपके लिए एक नया आधार कार्ड भेज देगी और आप यहाँ से अपने लिए एक नया आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
> दोस्तों इस तरीके से हम सभी अपने-अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि ऑनलाइन बदल सकते है यानी घर बैठे – बैठे अपना आधार कार्ड अपडेट कर सकते है मात्र 50 रूपए में।
आधार कार्ड में जन्मतिथि चेंज करने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट
- जन्म सर्टिफिकेट
- मार्कशीट
- राशन कार्ड
- जन आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पैन कार्ड
- राज्य सरकार ड्यूटी आईडी कार्ड
- केंद्र सरकार ड्यूटी आईडी कार्ड
- पासपोर्ट
आधार कार्ड में जन्मतिथि चेंज करने पर कितने पैसे लगते है
दोस्तों जब भी हम आधार कार्ड में जन्मतिथि ऑनलाइन बदलते है तो केंद्र सरकार की UIDAI संस्था हम से मात्र 50 /- रूपए लेती है।
आधार कार्ड में जन्मतिथि अपडेट स्टेटस कैसे चेक करें
चरण 1. आप सबसे पहले ‘My Aadhar UIDAI’ वेबसाइट ओपन करें।
चरण 2. अब आप “Check Enrollment & Update Status” विकल्प पर क्लिक करें।
चरण 3. अब अगले पेज में अगर अपने ऑनलाइन जन्मतिथि चेंज करी है तो आपको SRN नंबर मिले है उस नंबर को एंटर करें।
चरण 4. और अगर आपने जन्मतिथि आधार सेवा केंद्र से अपडेट करवाई है तो आपको URN नंबर मिले है तो आप उस नंबर को एंटर करें।
चरण 5. अब आप वेबसाइट पर दिया हुआ सिक्योरिटी कैप्चा एंटर करके Submit पर क्लिक करें।
चरण 6. अब आपके सामने आपके आधार कार्ड में जन्मतिथि चेंज करने का स्टेटस ओपन हो जायेगा।
आधार कार्ड में आप एड्रेस भी ऑनलाइन अपडेट कर सकते है
आप अपने मोबाइल में ‘My Aadhar Uidai’ वेबसाइट ओपन करके अपने आधार नंबर से लॉगिन करे। इसके बाद “Address Update” विकल्प पर क्लिक करें। अब आप अपना नया एड्रेस एंटर करके एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट की फोटो अपलोड करें। इसके बाद UIDAI संस्था को अपडेट शुल्क ट्रांसफर करें। अब आपके आधार कार्ड में कुछ ही दिन में नया एड्रेस चेंज कर दिया जायेगा।
> आप यहाँ से आधार कार्ड में एड्रेस ऑनलाइन चेंज करने के बारे में विस्तार से जान सकते है।
दूसरी बार आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे चेंज करें
आधार कार्ड में जन्मतिथि दूसरी बार भी उसी तरीके से चेंज की जाती है जैसे मेने ऊपर बताया है, एक बार फिर से बता देता हूँ।
चरण 1. अपने मोबाइल में ‘My Aadhar UIDAI’ वेबसाइट ओपन करके आधार नंबर से लॉगिन करें।
चरण 2. अब आप ‘Aadhar Update Online’ विकल्प पर क्लिक करके ‘Date of Birth’ विकल्प सेलेक्ट करें।
चरण 3. अब आप अपनी दूसरी बार जन्मतिथि एंटर करके प्रूफ दस्तावेज की फोटो अपलोड करें।
चरण 4. अब आप अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि चेंज करने का शुल्क ऑनलाइन ट्रांसफर करें।
चरण 5. अब फॉर्म सबमिट करने के बाद आपके आधार कार्ड में नई जन्मतिथि दूसरी बार चेंज कर दी जाएगी।
Aadhar Card me Date of Birth Kaise Change Kare
अब मैं आपको बहुत ही सही और शॉर्ट तरीका बताता हूँ जिससे आप तुरंत ऑनलाइन आधार कार्ड में डेट ऑफ़ बर्थ चेंज कर सकते है।
- my Aadhar Portal ओपन करें।
- अब आधार नंबर और मोबाइल नंबर से लॉगिन करें।
- इसके बाद ‘Aadhar Update Online’ विकल्प सेलेक्ट करें।
- फिर ‘जन्मतिथि’ विकल्प सेलेक्ट करके नई DOB एंटर करें।
- इसके बाद कोई भी प्रूफ दस्तावेज की फोटो अपलोड करें।
- अब आप फॉर्म को सबमिट करें और फीस ऑनलाइन ट्रांसफर करें।
Aadhar Card Date of Birth Change FAQ in Hindi
जी हाँ, हम सभी भारतीय नागरिक अपने – अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि (Date of Birth) ऑनलाइन चेंज कर सकते है।
जी हाँ , आधार कार्ड में हम सभी दो या दो से अधिक बार आधार कार्ड में डेट ऑफ़ बर्थ चेंज कर सकते है।
जी नहीं, अगर आपके पास कोई जन्म प्रमाण नहीं है तो आप अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि नहीं बदल सकते है।
आधार कार्ड में उम्र बढ़ाने के लिए आपको आधार कार्ड में इस तरीके से जन्मतिथि बदलवानी पड़ेगी और वो डेट ऑफ़ बर्थ एंटर करवानी पड़ेगी जिसमे आपकी उम्र ज्यादा है जिससे फिर आपके आधार कार्ड में उम्र भी बढ़ जाएगी।
माय आधार पोर्टल ओपन करके आधार अपडेट स्टेटस पर क्लिक करें। और फिर अपना आधार नंबर या अपडेट आईडी नंबर एंटर करके सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद आपके आधार कार्ड में जो जन्मतिथि रजिस्टर्ड है वह आपके सामने आ जाएगी।
सबसे पहले आप इस ‘अपडेट आधार सर्टिफिकेट फॉर्म’ का प्रिंटआउट निकालें।
इसके बाद इस फॉर्म पर अपनी नई DOB एंटर करके ग्राम पंचायत मुखिया या पार्षद से वेरीफाई करवाएं।
अब आप माय आधार पोर्टल पर लॉगिन करके ‘Update Aadhar Online’ पेज पर जाएँ।
यहाँ पर अपनी जन्मतिथि एंटर करके सबूत के रूप में इस फॉर्म की फोटो अपलोड करें।
और फॉर्म को ऑनलाइन सबमिट कर सकते है फिर कुछ दिनों में आधार कार्ड में DOB अपडेट हो जाएगी।
नोट – ध्यान रहे बिना सबूत के जन्मतिथि अपडेट प्रक्रिया वर्तमान समय में UIDAI संस्था ने बंद कर रखा है।
हम सभी घर बैठे बैठे अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि सुधार सकते है इसके लिए बस आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए, अगर आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है तो फिर आप ऊपर बताये गए तरीके से सुधार कर सकते है।
आधार कार्ड में तीसरी बार जन्मतिथि चेंज करने के लिए आपको केंद्र सरकार की UIDAI संस्था द्वारा चलाये जाने वाले ओरिजनल आधार सेवा केंद्र में जाना पड़ेगा, जहाँ से आप अपने आधार कार्ड में तीसरी बार जन्मतिथि अपडेट करवा सकते है।
वैसे केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार आधार कार्ड में डेट ऑफ़ बर्थ एक बार ही चेंज हो सकती है लेकिन अगर आपके वैलिड प्रूफ डॉक्यूमेंट है तो आप UIDAI के आधार सेण्टर में जा सकते है।
अगर आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जुड़े हुए है तो आप बहुत ही आसानी से ऑनलाइन अपने मोबाइल नंबर की मदद से आधार कार्ड में डेट ऑफ़ बर्थ चेंज कर सकते है।
आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए आपको ऊपर बताए तरीके से ऑनलाइन प्रक्रिया करनी पड़ेगी या फिर इस लेख में दिए गए आधार सेण्टर के एड्रेस पर जाना पड़ेगा और DOB चेंज करवानी पड़ेगी।
आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के दो ही नियम है आपके पास नई जन्मतिथि का वैलिड प्रूफ दस्तावेज होना चाहिए तभी आप चेंज कर सकते है और दूसरा केवल आधार सेण्टर से बदलवा सकते है ना की ऑनलाइन।
अगर आपके अन्य वैलिड आईडी कार्ड्स में जन्मतिथि कम उम्र की एंटर की हुई है तो आप अपने नजदीकी किसी भी आधार सेण्टर में जाकर अपने आधार कार्ड में उम्र कम करवा सकते है।
जी नहीं, इन दिनों केंद्र सरकार के अंतर्गत UIDAI संस्था ने ऑनलाइन प्रकिया बंद कर दी है लेकिन आप आधार कार्ड में एड्रेस ऑनलाइन चेंज कर सकते है।
अगर आप अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि सही करना चाहते है तो इसका आपके पास एक ही तरीका है और वो यह है कि अगर आपके अन्य वैलिड डॉक्यूमेंट में सही जन्मतिथि रजिस्टर है तो आप उसकी मदद से आधार में भी सही जन्मतिथि एंटर करवा सकते सकते है।
दोस्तों, हाल ही के दिनों में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) संस्था जो आधार कार्ड की जननी है इस संस्था ने आधार कार्ड में जन्मतिथि ऑनलाइन चेंज करने की प्रक्रिया पर रोक लगा दी है।
Pl confirm if DOB of my wife recorded in my armed forces record office vide PPO or ECHS card is valid for change of DOB.