क्या आप भी अपने परिवार के राशन कार्ड को ऑनलाइन अपने फ़ोन में देखना चाहते है या फिर ऐसा कहूँ कि अब हम सभी बिहार राशन कार्ड लिस्ट में सभी लाभार्थी अपना नाम घर बैठे बैठे इस तरीके से ऑनलाइन चेक कर सकते है।
EPDS Bihar Ration Card List:- दोस्तों, बिहार के वो सभी नागरिक जिन्होंने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है, या गेहूं-चावल-दाल प्राप्त करने के लिए खाद्य सुरक्षा योजना के लिए आवेदन किया है, या फिर आपका राशन कार्ड तो बना हुआ है लेकिन अभी तक राशन नहीं मिलने लगा है तो फिर आपको आज के इस लेख में बताई गई लाभार्थियों की सूची को जरूर देखना चाहिए क्योंकि इस सूची में आपका नाम आ सकता है।
How to Check Ration Card List Bihar in 2024-25
योजना | बिहार राशन कार्ड लिस्ट |
लाभार्थी | बिहार के नागरिक |
उद्देश्य | राशन कार्ड पर खाद्य पदार्थ देना |
नाम कैसे जोड़े? | ऑनलाइन जोड़े और चेक करें |
अधिक जानकारी | kendrasarkaryojana.in वेबसाइट पर देखे |
बिहार राशन कार्ड लिस्ट चेक ऑनलाइन करें – Govt. of Bihar
हमारे बिहार राज्य के नागरिकों का नाम इस महीने की राशन कार्ड सूची में देखना बहुत ही आसान हो गया है आप इन स्टेप से द्वारा लाभार्थियों का नाम चेक कर सकते है।
चरण 1. बिहार खाद्य विभाग पोर्टल ओपन करें
सबसे पहले आप अपने डिवाइस के किसी भी इंटरनेट ब्राउज़र में ‘epds Bihar’ लिख कर सर्च करें। इसके बाद आप बिहार सरकार का ऑफिसियल ऑनलाइन पोर्टल की लिंक पर क्लिक करके ओपन करें।

चरण 2. अपने जिले का नाम सेलेक्ट करें
अब आपके सामने ‘जन वितरण अन्न’ पोर्टल ओपन हो गया है इस पोर्टल में आप सबसे पहले मेन्यू पर क्लिक करें। और फिर आप “RCMS” केटेगरी विकल्प पर क्लिक करके “RCMS Report” पर क्लिक करें। और फिर अगले पेज में अपने जिले का नाम सेलेक्ट करें।


चरण 3. अपना ग्रामीण/शहरी क्षेत्र सेलेक्ट करें
अब, जैसे ही आप अपने जिले का नाम सेलेक्ट करके Show पर क्लिक करते है तो आपके सामने यह पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपने क्षेत्र को सेलेक्ट करना है इसलिए आप ग्रामीण क्षेत्र से है तो “Rural Number” पर क्लिक करें और अगर आप शहरी क्षेत्र से है तो “Urban Number” पर क्लिक करें।

चरण 4. पंचायत का नाम सेलेक्ट करें
अब ग्रामीण क्षेत्र वाले अगले पेज में अपने एरिया के Block के नाम पर क्लिक करके अपनी “ग्राम पंचायत” का नाम सेलेक्ट करें और फिर अपने गाँव का नाम सेलेक्ट करें।
और शहर वाले अपने नगरपालिका का नाम सेलेक्ट करके अपने एरिया की राशन डीलर दुकानदार व्यक्ति के नाम पर क्लिक करें।

चरण 5. खाद्य सुरक्षा सूची में नाम देखें
अब आपके सामने बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2024-25 का पेज ओपन हो गया है यानी अब आप इस सूची में खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े हुए परिवारों (लाभार्थियों) का नाम चेक कर सकते है और देख सकते है कि आपका नाम आया है या नहीं।
इसलिए अब आप सबसे पहले इस लिस्ट में अपना नाम देखे और अपने राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करके अपने राशन कार्ड को ओपन करें। फिर आप अपने परिवार के सभी सदस्यों की डिटेल देख सकते है।

बिहार राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें – Bihar Ration Card Download
मेने यहाँ पर जो तरीका बताया है इस तरीके से आप अपने राशन कार्ड को ऑनलाइन बिहार सरकार के पोर्टल से अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते है और फिर इस कार्ड से अपने परिवार के लिए खाद्य पदार्थ खरीद सकते है।
- सबसे पहले गूगल में ‘जन वितरण अन्न’ पोर्टल की वेबसाइट ओपन करें जैसा ऊपर बताया है।
- इसके बाद ‘RCMS Report’ पर क्लिक करके अपने जिले का नाम सेलेक्ट करें।
- अब अगले पेज में अपने क्षेत्र का नाम सेलेक्ट करके अपनी ग्राम पंचायत के नाम पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपने गाँव का नाम सेलेक्ट करके अपने परिवार के राशन कार्ड को सेलेक्ट करें।
- अब आपके सामने आपका राशन कार्ड ओपन हो गया है यहाँ पर आप “Print” पर क्लिक करें।
- फिर आप ‘Save as PDF’ पर क्लिक करके अपने परिवार के राशन कार्ड को अपने डिवाइस में डाउनलोड कर सकते है।
केंद्र सरकार की राष्ट्रिय खाद्य सुरक्षा योजना में नाम कैसे चेक करें
हमारे बिहार के योग्य नागरिक जिनकों केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रिय खाद्य सुरक्षा योजना में लाभार्थी बनाया गया है उन सभी लाभार्थियों के नाम आप इस तरीके से ऑनलाइन अपने घर बैठे चेक कर सकते है।
Step 1: दोस्तों अगर आप इस महीने की ऑनलाइन खाद्य सुरक्षा सूची में अपना नाम देखना चाहते है तो आप NFSA की आधिकारिक वेबसाइट पर तुरंत जाइये।
Step 2: अब आप वेबसाइट के होम पेज पर है इसमें आप “Ration Card” पर क्लिक करके “Ration Card Details on State Portals” पर क्लिक करें।
Step 3: अब आप के सामने एक नया पेज ओपन हुआ है इसमें भारत के सभी राज्यों के नाम दिए गए है इसलिए आप अपने राज्य (बिहार) पर क्लिक करें।
Step 4: अब आप इस पेज में अपना District (जिला) सेलेक्ट करें और “Show” पर क्लिक करें।
Step 5: अब एक नई लिस्ट आप के सामने ओपन हुई है अगर आप गाँव से है तो “Rural” पर क्लिक करें और अगर आप शहर से है तो “Urban” क्लिक करें।
Step 6: Urban पर क्लिक करने के बाद ये लिस्ट ओपन होती है इसमें आप जिस “Town” से है उस पर क्लिक करें।
Step 7: अब आप के सामने “FPS Name” से एक लिस्ट ओपन हुई है इस लिस्ट में आप अपने एरिया के FPS के नाम पर क्लिक करें।
Step 8: अब आप के सामने एक बहुत ही अच्छी लिस्ट ओपन हुई है इसमें आप अपना नाम (Ration Card Holder Name) और अपने पिताजी का नाम (Father Name) देख कर अपने राशन कार्ड नंबर (Ration Card) पर क्लिक करें।
Step 9: ये लो आप का नाम बिहार राशन कार्ड सूची में है और आपके राशन कार्ड का पूरा विवरण इसमें आप देख सकते हैं अपने परिवार के सभी सदस्यों के नाम।
Step 10: राशन कार्ड की ऑनलाइन लिस्ट एक-दो दिन से अपडेट होती रहती है तो अगर आपका नाम आज नहीं आया तो एक-दो दिन बाद फिर से चेक करें, Bihar Ration Card List Check karen.
ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची बिहार 2025
बिहार राज्य के वो सभी नागरिक जो अपने जिले के ग्रामीण क्षेत्र (Rural Area) में रहते है उन सभी के लिए केंद्र और बिहार सरकार ने डायरेक्ट ग्रामीण राशन कार्ड लिस्ट बिहार के नाम से जारी कर दी है।
- सबसे पहले आप बिहार का ‘Jan Vitran Ann’ पोर्टल ओपन करें।
- अब पोर्टल ओपन होने के बाद आप RCMS Report पर क्लिक करके अपने जिले का नाम सेलेक्ट करें।
- फिर अगले पेज में आप ‘Rural’ संख्या पर क्लिक करके अपने एरिया का ब्लॉक नाम सेलेक्ट करें।
- इसके बाद आप अपनी ‘ग्राम पंचायत’ का नाम सेलेक्ट करके अपने गाँव का नाम सेलेक्ट करें।
- अब आपके सामने बिहार की ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची ओपन हो गई है इस लिस्ट में आप अपना नाम देख सकते है।
बिहार राशन कार्ड लिस्ट में नाम आने के लाभ
- इस राशन कार्ड से आप अपने परिवार के लिए बिहार खाद्य एवं उपभोक्ता सरक्षण विभाग से उचित मूल्य पर पौष्टिक खाद्य पदार्थ खरीद सकते है जैसे – चावल, दाल, गेहूं आदि।
- अगर आपका नाम बिहार राशन कार्ड सूची 2025 में आता है तो आप अपने घर में बिजली का कनेक्शन करा सकते हैं।
- इस राशन कार्ड से आपके बच्चो को स्कूल और कॉलेज के द्वारा दी जाने वाली छात्रवृति मिल सकती है।
- इससे आप अपना और अपने परिवार के अन्य सदस्यों का मतदाता पहचान पत्र (Voter ID Card) बनवा सकते है।
- इस लिस्ट में नाम आपने से आप बिहार सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा चलाई गई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते है।
- इस राशन कार्ड से आप अपने लिए आवश्यक सभी दस्तावेजों के लिए आवेदन भी कर सकते हैं
राशन कार्ड ऑनलाइन शिकायत बिहार
दोस्तों, अगर किसी भी बिहार के नागरिक को खाद्य सुरक्षा या अपने राशन कार्ड से सम्बंधित कोई समस्या का सामना करना पद रहा है तो आप इस नंबर पर “1800-3456-194” पर कॉल कर सकते है या फिर आप इस ईमेल पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है। – “[email protected]”
FAQs in Hindi
बिहार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ‘Jan Vitran Ann’ वेबसाइट ओपन करें।
फिर अपने जिले(District) का नाम सेलेक्ट करें।
फिर अपना ग्रामीण या शहरी क्षेत्र सेलेक्ट करें।
अब अपनी पंचायत और राशन दुकानदार (Ration Delear) का नाम सेलेक्ट करें।
फिर आप बिहार राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकते है।
दोस्तों, हमारी बिहार सरकार अपने नागरिकों के लिए EPDS (ईपीडीएस) नाम से ही ऑनलाइन राशन कार्ड सूची जारी करती है इस लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें इसके बारे में मेने ऊपर विस्तार से जानकारी दी है।
जी हाँ, हम सभी बिहार राशन कार्ड सूची में अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकते है।
नहीं, राशन कार्ड की लिस्ट ऑनलाइन चेक करने पर पैसे नहीं लगते है।