क्या आप भी अपने मोबाइल नंबर से आधार कार्ड निकालना चाहते है तो आप इस तरीके से घर बैठे-बैठे बहुत ही आसानी से अपने ओरिजनल आधार कार्ड को मोबाइल में निशुल्क डाउनलोड कर सकते है या अपने घर PVC कार्ड में मंगवा सकते है।
मोबाइल नंबर से आधार कार्ड निकाले कैसे?: आधार कार्ड बनाने वाली “भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण” यानी UIDAI संस्था भारत के सभी नागरिकों के लिए अपने ऑनलाइन पोर्टल पर आधार कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध करवाती है, भारत के वो सभी व्यक्ति जिनका आधार आईडी बना हुआ है वो सभी UIDAI संस्था के ‘myAadhaar Portal’ से अपना-अपना Aadhar Card Mobile Number se Nikale.
Mobile Number se Aadhar Card Kaise Nikale Online
योजना | आधार कार्ड योजना |
अपडेट | मोबाइल नंबर से आधार कार्ड निकाले |
शुल्क | मुफ्त Free |
लाभार्थी | देश के सभी नागरिक |
अधिक जानकारी | KendraSarkarYojana.in पर जाए |
मोबाइल नंबर से आधार कार्ड निकाले या डाउनलोड करे
- गूगल में My Aadhaar UIDAI वेबसाइट ओपन करें।
- फिर ‘डाउनलोड आधार’ पर क्लिक करें।
- फिर ‘आधार नंबर’ एंटर करके Send OTP पर क्लिक करें।
- इसके बाद आधार लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।
- OTP एंटर करके ‘वेरीफाई डाउनलोड’ पर क्लिक करें।
- फिर आपके फोन में आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा।
मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले
मोबाइल नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करना बहुत आसान है लेकिन इसके लिए आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ होना चाहिए, अगर मोबाइल नंबर लिंक है तो निचे बताये तरीके से निशुल्क आधार पीडीऍफ़ प्राप्त कर सकते है, Mobile Number se Aadhar Card Nikale
चरण 1. myAadhaar पोर्टल ओपन करना
भारत सरकार की UIDAI संस्था का माय आधार पोर्टल ओपन करने के लिए आप सबसे पहले गूगल में ‘myAadhaar Uidai’ लिखकर सर्च करें, और फिर UIDAI संस्था की इस लिंक (https://myaadhaar.uidai.gov.in/) पर क्लिक करके पोर्टल ओपन कर सकते है।

चरण 2. डाउनलोड विकल्प सेलेक्ट करना
अब आपके सामने माय आधार पोर्टल का होम पेज ओपन हो गया है, इसलिए अब मोबाइल नंबर से आधार कार्ड निकालने के लिए आप इस पेज में “Download Aadhaar” विकल्प सेलेक्ट करें।

चरण 3. आधार नंबर एंटर करना
अब आपके सामने ये पेज ओपन हुआ है इसमें आप सबसे पहले अपने “12-डिजिट आधार नंबर” एंटर करें, फिर इस पेज पर दिया हुआ कैप्चा एंटर करें, इसके बाद आप ‘Send OTP’ पर क्लिक करें।

चरण 4 मोबाइल नंबर वेरीफाई करना
अब send otp पर क्लिक करने के बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, यह OTP UIDAI संस्था द्वारा भेजा जाता है, इसलिए अब आप इस OTP को पोर्टल में एंटर करके ‘Verify & Download’ विकल्प पर क्लिक करें।

चरण 5. आधार PDF ओपन करना
अब आपके डिवाइस में आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो गया है जो एक PDF में है इस पीडीएफ को खोलने के लिए आपको यह पासवर्ड लगाने पड़ेंगे, आपके नाम के शुरू के चार अक्षरों को कैपिटल में और फिर सिर्फ अपनी जन्म साल लिखने से आपके आधार कार्ड PDF का पासवर्ड बनता है।

नोट – इस प्रकार भारत सरकार की UIDAI संस्था के ऑनलाइन पोर्टल से भारत का कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल नंबर से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकता है यानी मोबाइल नंबर से आधार कार्ड निकाले लेकिन ध्यान रहे! इसके लिए आपके आधार से Mobile Number लिंक होना अनिवार्य है।
आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर कैसे चेक करें
- सबसे पहले अपने फोन में UIDAI संस्था का ‘myAadhaar Portal’ ओपन करिये
- इसके बाद पोर्टल पर ‘Check Aadhaar Validity’ विकल्प सेलेक्ट करिये
- फिर अगले पेज में अपने ‘आधार नंबर’ और पोर्टल पर दिया हुआ कैप्चा एंटर करिये
- अब आप ‘Proceed’ विकल्प पर क्लिक कर सकते है।
- इसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर के लास्ट 3-डिजिट देख सकते है।
Mobile Number se Aadhar Card Kaise Nikale Without OTP
Bina OTP ke Aadhar Card Kaise Nikale: हम सभी आधार कार्ड से जो मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ नहीं है उससे आधार कार्ड निकाल सकते है लेकिन बिना ओटीपी के नहीं प्राप्त कर सकते है, बताता हूँ कैसे? देखों अगर आपके आधार कार्ड से नंबर लिंक है तो आप ऊपर बताये तरीके से निकाल सकते है लेकिन अगर नंबर लिंक नहीं है तो आप अपने अन्य किसी भी नंबर से आधार कार्ड निकाल सकते है लेकिन इसमें आपके 50 रूपए शुल्क लगेगा।
बिना नंबर के आधार कार्ड कैसे निकाले
- सबसे पहले अपने फोन में UIDAI संस्था का ‘myAadhaar Portal’ ओपन करें।
- इसके बाद पोर्टल पर ‘Aadhaar PVC Card’ विकल्प सेलेक्ट करें।
- फिर अगले पेज में अपने आधार नंबर और पोर्टल पर दिया हुआ कैप्चा एंटर करें।
- इसके बाद ‘My Mobile number is not registered’ विकल्प सेलेक्ट करके अपने मोबाइल नंबर एंटर करें।
- अब आप ‘Send OTP’ पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे एंटर करके Submit पर क्लिक करें।
- फिर अगले पेज में ‘Make Payment’ पर क्लिक करके UIDAI संस्था को शुल्क 50 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर करें।
- अब UIDAI संस्था आपके आधार कार्ड वाले एड्रेस पर आपका नया आधार आईडी कार्ड भेज दिया जायेगा।
FAQs in Hindi
जी हाँ, भारत का प्रत्येक व्यक्ति जिसका आधार कार्ड बना हुआ है वह अपने आधार कार्ड को बिलकुल फ्री में ऑनलाइन अपने फ़ोन में PDF में निकाल सकते है मतलब यह है कि आप अपने आधार कार्ड को कभी भी निःशुल्क प्राप्त कर सकते है।
आप बिना पंजीकृत मोबाइल नंबर के आधार डाउनलोड नहीं कर सकते है लेकिन बिना पंजीकृत मोबाइल नंबर से अपना आधार PVC कार्ड ऑर्डर कर सकते है, इसके बारे में मेने ऊपर विस्तार से जानकारी दी है, इसलिए जल्द से जल्द अपने आधार से फोन नंबर जुड़वाए और फिर अपने मोबाइल नंबर से आधार कार्ड निकाले।
आप अपने मोबाइल नंबर से अपना आधार कार्ड अनेक बार (Unlimited) निकाल सकते है मैंने ऊपर बहुत ही अच्छे से बताया है कि ऑनलाइन फ्री में अपने मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले।
जी हाँ, जब आप अपने फ़ोन में अपने आधार कार्ड को रंगीन पीडीऍफ़ फाइल के रूप में ऑनलाइन डाउनलोड करते है तो यह पीडीऍफ़ कॉपी पुरे भारत में समान रूप से मान्य की जायेगी यानी जिस प्रकार आपका आधार आईडी कार्ड पुरे भारत में मान्य किया जाता है ठीक उसी प्रकार आपकी रंगीन पीडीऍफ़ फाइल भी पुरे भारत में मान्य की जाती है।
नहीं, केंद्र सरकार की UIDAI संस्था के नियमों के मुताबिक कोई भी भारतीय नागरिक बिना OTP वेरीफाई के अपना आधार कार्ड नहीं निकाल सकता है, अगर मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो अन्य नंबर से वेरीफाई करना ही पड़ेगा।
सबसे पहले ‘माय आधार पोर्टल’ गूगल में ओपन करें। इसके बाद पोर्टल में ‘आधार कार्ड डाउनलोड’ विकल्प सेलेक्ट करें। फिर आप अपने आधार नंबर और कैप्चा एंटर करें। इसके बाद Send OTP विकल्प पर क्लिक करें। फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे एंटर करें। इसके बाद ‘वेरीफाई एंड डाउनलोड’ विकल्प पर क्लिक करें। फिर आपके फोन में आपका आधार कार्ड डाउनलोड जो जायेगा।