दोस्तों, राजस्थान में हर दिन खाद्य आपूर्ति विभाग की तरफ से ऐसे राशन कार्ड को खाद्य सुरक्षा योजना से हटा दिया जाता है जो पिछले कुछ महीनो या सालों से एक्टिवेट नहीं है और एप्लीकेशन के अनुसार उन सभी सदस्यों के नाम भी राशन कार्ड से हटा दिया जाते है जिनके लिए अप्लाई किया गया है।
इसलिए आज हम इस लेख में यह जानेंगे, अब तक जितने भी परिवारों के राशन कार्ड बंद और खाद्य सुरक्षा से हटाएँ गए है उन सभी की लिस्ट और जिन सदस्यों का नाम राशन कार्ड से काट/हटा दिया गया है उन सभी का नाम की सूची भी चेक करने वाले है।
Removed Ration Card & Members form Ration Card List 2025
योजना | सरकार द्वारा हटाए गए राशन कार्ड और सदस्यों के नाम |
लाभार्थी | कोई नहीं |
राज्य | केवल राजस्थान |
कैसे चेक करें | ऑनलाइन अपने फोन में |
अन्य जानकारी | KendraSarkarYojana.in |
हटाएँ गए राशन कार्ड सूची ऐसे चेक करें – Removed Ration Card List
चरण 1. आप अपने फोन के ब्राउज़र में ‘Jan Soochna Portal’ ओपन करें और फिर “Schemes” विकल्प पर क्लिक करें।
चरण 2. अब आप ‘योजनाओं को ढूंढे’ सर्च बॉक्स में “Ration Card” लिखकर सर्च करें और “Ration Card Details” विकल्प पर क्लिक करें।
चरण 3. अब आप सबसे पहले ‘List of Removed Ration Card’ बॉक्स पर क्लिक करें।
चरण 4. अब अगले पेज में आप “ग्रामीण या शहरी” विकल्प सेलेक्ट करके सबसे पहले अपने जिले का नाम सेलेक्ट करें।
चरण 5. अब अपनी पंचायत समिति यानी विधानसभा क्षेत्र का नाम सेलेक्ट करके अपनी ग्राम पंचायत और अपने गाँव का नाम सेलेक्ट करें।
चरण 6. अब आप जैसे ही “खोजें” पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक लिस्ट ओपन हो जाएगी जिसमे आप उन सभी लोगों के राशन कार्ड को चेक कर सकते है जिनके सरकार द्वारा हटाए जा चुके है।
नोट – इस हटाए गए राशन कार्ड लिस्ट में आपको वो पूरी जानकारी मिलती है जिसमे आप राशन कार्ड किसके द्वारा हटाया गया है, हटाने का करना क्या है इसलिए अगर आपका राशन कार्ड भी रिमूव कर दिया गया है तो यहाँ आप चेक कर सकते है।
राशन कार्ड से हटाए गए सदस्यों के नाम सूची ऐसे देखें – List of Members Removed from Ration Card
चरण 1. आप अपने फोन के ब्राउज़र में ‘Jan Soochna Portal’ ओपन करें और फिर “Schemes” विकल्प पर क्लिक करें।
चरण 2. अब आप ‘योजनाओं को ढूंढे’ सर्च बॉक्स में “Ration Card” लिखकर सर्च करें और “Ration Card Details” विकल्प पर क्लिक करें।
चरण 3. अब आप सबसे पहले ‘List of Members Removed from Ration Card’ बॉक्स पर क्लिक करें।
चरण 4. अब अगले पेज में आप “ग्रामीण या शहरी” क्षेत्र सेलेक्ट करके अपने जिले का नाम सेलेक्ट करें।
चरण 5. अब अगर अपने शहरी विकल्प सेलेक्ट करा है तो अब आप अपना नगर निगम का नाम सेलेक्ट करके ‘वार्ड नंबर’ सेलेक्ट करें।
चरण 6. अब आप जैसे ही ‘खोजे’ पर क्लिक करेंगे तो आपके फोन की स्क्रीन के सामने एक सूची ओपन होगी जिसमे आप उन सभी लोगों के नाम देख सकते है जिनका नाम राशन कार्ड से काट दिया गया है।
नोट – जब भी कोई परिवार किसी भी कारण वश किसी सदस्य का नाम राशन कार्ड से हटवाने के लिए आवेदन करता है तो जब उस व्यक्ति का नाम हटा दिया जाता है तो यहाँ इस लिस्ट में चेक किया जा सकता है।
राजस्थान के राशन कार्ड की सूची में नाम ऑनलाइन ऐसे देखें – Ration card list Rajansthan
अगर आप यह चेक करना चाहते है कि आपका नाम इस महीने की राजस्थान के राशन कार्ड की सूची में आया है या नहीं तो आप इसे बहुत ही आसानी से ऑनलाइन अपने फोन में केवल 2 मिनट में चेक कर सकते है 👉इसलिए आप इस लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते है।
राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना की नई सूची में नाम ऐसे चेक करें – Khadya Surksha Yojana Name List
अगर आपका राशन कार्ड बना हुआ है तो आप बहुत ही आसानी से अपने परिवार के लिए खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाँ सकते है और फिर अपने पुरे परिवार के लिए मात्र 2 रुपया किलों गेहूँ राशन दुकान से प्राप्त कर सकते है, 👉सबसे पहले आप यहाँ से इस खाद्य सुरक्षा योजना के लिए आवेदन करना पड़ेगा फिर इस 👉लेख के माध्यम से आप राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना की नई सूचि में ऑनलाइन नाम देख सकते है।
FAQs in Hindi
नहीं, जब आपके राशन कार्ड का कई सालो तक इतेमाल नहीं होता है या फिर आपके क्षेत्र का FPS दुकानदार आपके राशन कार्ड को आपकी मंजूरी पर रिमूव कर सकता है।
आप अपने क्षेत्र के FPS दुकानदार के द्वारा अपने राशन कार्ड को फिर से चालू करवा सकते है।
जी नहीं, इसके लिए आपको अपने ई – मित्र या खाद्य सुरक्षा कार्यालय जाना पड़ेगा।
राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम ऑनलाइन जोड़ा जा सकता है।