हम सभी बहुत ही खूबसूरत देश के नागरिक अब घर बैठे अपने फोन में ऑनलाइन चेक कर सकते है कि हमारे ड्राइविंग लाइसेंस के नंबर एक्टिव है या नहीं, यानी आपका लाइसेंस वैलिड है या नहीं, कई बार ऐसा होता है कि किसी कारण से या वैलिडिटी पूरी होने के बाद डीएल नंबर एनक्टिव कर दिए जाते है।
इसलिए केंद्र सरकार ने मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत भारत की सभी सड़को और राजमार्गो पर वैध तरीको से किसी भी वाहन को चलाने के कुछ नियम बनाये है इन नियमों में एक नियम यह भी है कि जब भी आप कोई वाहन चलाये तो आपके पास उस वाहन की केटेगरी का एक्टिव ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
Table of Contents
ड्राइविंग लाइसेंस नंबर चेक करें – Driving Licence Number Check Online
अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर चेक करने के लिए आपके पास केवल आपका लाइसेंस नंबर और आपकी जन्मतिथि होनी चाहिए, फिर आप ऐसे चेक कर सकते है।
चरण 1. आप मोबाइल के ब्राउज़र में केंद्र सरकार के ‘Parivahan Sewa’ वेबसाइट पोर्टल को ओपन करें। Website Link

चरण 2. अब वेबसाइट ओपन होने के बाद मेन्यू पर क्लिक करके Informational Services केटेगरी पर जाये और “Know Your License Details” विकल्प पर क्लिक करें।

चरण 3. अब आपके सामने यह पेज ओपन हुआ है इसमें आप सबसे पहले अपने ‘ड्राइविंग लाइसेंस नंबर’ फिर आप अपनी जन्मतिथि एंटर करें और इसके बाद सिक्योरिटी कैप्चा भी एंटर करें।

चरण 4. अब अपनी सही डिटेल एंटर करने के बाद आप जैसे ही “Check Status” पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपके ड्राइविंग लाइसेंस का रिकॉर्ड ओपन हो जायेगा।

चरण 5. इस स्टेटस में आप देख सकते है कि आपके ड्राइविंग लाइसेंस नंबर एक्टिव है इसलिए यह डीएल पूरी तरह से वैलिड है, आपके लाइसेंस में Unactive लिखा हुआ है तो आपको अपने नजदीकी RTO विजिट करना पड़ेगा।
मोबाइल नंबर से लाइसेंस कैसे चेक करें
- सर्वप्रथम आप Parivahan Sewa वेबसाइट ओपन करें।
- अब ‘Drivers/Learners License’ विकल्प पर क्लिक करके अपना स्टेट नाम चुने।
- अब आप ‘Licence menu’ पर क्लिक करके Others विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप नाम, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर एंटर करके सबमिट पर क्लिक करें।
- अब आप OTP वेरीफाई करें और फिर से Submit पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने आपके ड्राइविंग लाइसेंस की डिटेल ओपन हो जाएगी।
नाम से ड्राइविंग लाइसेंस नंबर चेक कैसे करें
अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस कहीं खो जाता है या चोरी हो जाता है फिर ख़राब हो जाता है तो भी आप अपने डीएल नंबर से अपना डीएल प्राप्त कर सकते है लेकिन अगर आपको डीएल नंबर ही याद ना हो तो ऐसी परस्थिति में आप अपने नाम से अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर निकाल सकते है।
Name se Driving License Number Nikale
- सर्वप्रथम आप अपने मोबाइल में Parivahan Sewa वेबसाइट ओपन करें।
- अब आप मेन्यू पर क्लिक करके ‘Driving License Related Services’ विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपको अगले पेज में अपना राज्य नाम सेलेक्ट करके Licence-Menu पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको Others पर क्लिक करके DL Search पर क्लिक करना है।
- अब अगले पेज में आप अपना डीएल लिंक मोबाइल नंबर वेरीफाई करें।
- इसके आप अपना नाम और जन्मतिथि एंटर करके जैसे ही सर्च करेंगे तो आपके सामने लिस्ट ओपन होगी, जिसमे आप अपना नाम देख सकते है।
नोट – लेकिन! ध्यान रहे अगर आपका ओल्ड डाटा होगा तो ही यहाँ पर शो होता है अन्यथा कुछ लोगो के ड्राइविंग लाइसेंस की डिटेल ओपन नहीं होती है, इसलिए आप इस निचे बताये तरीके से भी डीएल नंबर पता कर सकते है।
Driving Licence Number kaise Pata Kare
अपने मोबाइल के किसी भी ब्राउज़र में ‘Parivahan Sewa’ पोर्टल ओपन करके ‘Drivers/Learners License’ विकल्प पर क्लिक करें। फिर अगले पेज में राज्य का नाम सेलेक्ट करके License-Menu पर क्लिक करके Others पर जाये और Find Application Number विकल्प सेलेक्ट करें। अब अपना नाम, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर एंटर करके सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसको एंटर करके Get Details पर क्लिक करें। अब आपके सामने आपके ड्राइविंग लाइसेंस की डिटेल ओपन हो जाएगी।
DL ka Application Number Kaise Nikale
अगर आपके ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन करने के एप्लीकेशन नंबर ही भूल गए तो अब आप ऑनलाइन इस तरीके से तुरंत प्राप्त कर सकते है।
- अपने मोबाइल में “परिवहन सेवा” वेबसाइट ओपन करके ‘Drivers/Learners License’ विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आप ‘Licence-Menu’ पर क्लिक करके Others में जाये और ‘Find Application Number’ विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आप अपनी बेसिक डिटेल एंटर करके अपना नाम, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर एंटर करके सबमिट पर क्लिक करें।
- इसके बाद जैसे ही आप Get Details क्लिक करेंगे तो आपके डीएल से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को एंटर करके वेरीफाई प्रक्रिया पूरी करें।
- अब आपके सामने आपके डीएल आवेदन के समय की डिटेल ओपन होगी जिसमे आपके Application Number भी लिखे हुए है।
लर्निंग लाइसेंस कैसे चेक करें – Learning License Check Kaise Kare
- सर्वप्रथम आप फ़ोन में भारत सरकार की ‘Parivahan Sewa’ वेबसाइट ओपन करें।
- अब वेबसाइट ओपन होने के बाद आप ‘Drivers/Learners Licence’ विकल्प पर क्लिक करके राज्य का नाम सेलेक्ट करें।
- अब अगले पेज में आप ‘Licence-Menu’ पर क्लिक करके Others पर क्लिक करें।
- अब आपको ‘Search Related Applications’ विकल्प पर क्लिक करना है और फिर “LL No/AppNo” विकल्प सेलेक्ट करें।
- अब आप अपने लर्निंग लाइसेंस नंबर या एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि एंटर करके सबमिट पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने आपके लर्निंग लाइसेंस की डिटेल ओपन हो जाएगी जिसमे आप अपना लर्निंग लाइसेंस नंबर देख सकते है।
FAQs in Hindi
जैसे ही आप ‘परिवहन सेवा’ वेबसाइट ओपन कर लेते है तो उसके बाद ‘Know your License Details’ पर क्लिक करें। अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस नंबर और अपनी डेट ऑफ़ बर्थ एंटर करके ‘चेक स्टेटस’ विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने आपके डीएल की सम्पूर्ण जानकारी जैसे डील नंबर एक्टिव है या नहीं, आपका नाम आदि ओपन हो जाएगी।
अब हम सभी घर बैठे-बैठे अपने स्मार्टफोन में ही अपना ड्राइविंग लाइसेंस चेक कर सकते है इस प्रक्रिया के बारे में ऊपर बताया गया है।
डीएल खोने के बाद आप सबसे पहले मोबाइल में ‘Parivahan Sewa’ पोर्टल ओपन करके ‘ड्राइवर्स / लर्नर्स लाइसेंस’ पर क्लिक करने पर नया पेज ओपन होगा जिसमे आप ‘Licence-Menu’ पर क्लिक करके ‘फाइंड एप्लीकेशन नंबर’ पर क्लिक करने के बाद अपने क्षेत्र के RTO का नाम, अपना नाम और डेट ऑफ़ बर्थ एंटर करके सबमिट पर क्लिक करें और फिर OTP वेरीफाई करके सबमिट पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपके डीएल नंबर ओपन हो जायेंगे।
जब भी हमारा डीएल खो जाता है और हमें डीएल नंबर याद भी नहीं होता है तो हम सभी सबसे पहले ऊपर बताये तरीके से अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर निकालेंगे और फिर उस नंबर से ड्राइविंग लाइसेंस निकाल सकते है।
आधार कार्ड से ड्राइविंग लाइसेंस निकालने के लिए आपको डिजिलॉकर की मदद लेने की आवश्यकता पड़ेगी, यानी भारत सरकार के द्वारा जारी डिजिलॉकर एक ऑनलाइन डिजिटल लॉकर है जिसमे अकाउंट बनाने के बाद कोई भी व्यक्ति अपने डॉक्यूमेंट प्राप्त कर सकता है।
परिवहन पोर्टल ओपन करने के बाद ‘Drivers/Learners License’ विकल्प पर क्लिक करें।
अब आप Licence-Menu पर क्लिक करके Driving Licence विकल्प पर क्लिक करें।
इसके बाद आप ‘Print Driving Licence’ विकल्प पर क्लिक करके अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ एंटर करें।
अब आप सबमिट पर क्लिक करके Print पर क्लिक करें और फिर अपना डीएल का प्रिंटआउट निकाल सकते है या पीडीएफ में डाउनलोड भी कर सकते है।
ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक करने के बारे में मेने ऊपर बहुत ही अच्छे से बताया है।