दोस्तों, भारत में केंद्र सरकार ने जब से आयुष्मान भारत योजना (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) का शुभारंभ किया है तब से योजना के लाभार्थियों को ‘आयुष्मान कार्ड’ बनाने में काफी समस्याएं आ रही थी लेकिन अब मोदी सरकार ने कुछ नए नियमों का उद्घाटन किया है जिससे आयुष्मान कार्ड बनाना बहुत आसान हो गया है।
ध्यान रहे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के रजिस्टर्ड लाभार्थी ही अपना आयुष्मान कार्ड घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल एप्लीकेशन से बना सकते है इसलिए सबसे पहले आप यहाँ से अपना लाभार्थी होना चेक करें – Ayushman Card List में नाम चेक करें।
New Ayushman Card Apply 2025
योजना का नाम | PM-JAY के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाना |
आवेदन के पात्र | आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी |
लाभार्थी होना कैसे देखें | इस लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है |
आवेदन का शुल्क | मुफ्त में आवेदन किया जायेगा |
कैसे करे अप्लाई | ऑनलाइन घर बैठे |
कितना टाइम लगेगा | मात्र 5 मिनट |
आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं – Ayushman Card Kaise Banaye
दोस्तों, केंद्र सरकार ने आयुष्मान कार्ड में नामांकन(आवेदन) के लिए “Ayushman App” का निर्माण किया है इसलिए आपको इस मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाना पड़ेगा।
चरण 1. आयुष्मान एप्प इंस्टॉल करें
- आप सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर ओपन करके “Ayushman App” सर्च करें और फिर नेशनल हेल्थ अथॉरिटी वाला ऑफिसियल आयुष्मान एप्प इंस्टॉल और डाउनलोड करें।
- आप इस एप्लीकेशन को विस्तार से डाउनलोड करने के बारे में और अधिक यहाँ जान सकते है।

चरण 2. लाभार्थी विकल्प सेलेक्ट करें
- अब एप्प करने के बाद आप सबसे पहले “Baneficiary(लाभार्थी)” विकल्प सेलेक्ट करके अपने मोबाइल नंबर (किसी भी नंबर) से लॉगिन करें।
- अब लॉगिन के बाद आपके सामने “लाभार्थी की खोज करें” पेज ओपन हो गया है इसलिए आप अपने राज्य का नाम, योजना का नाम (PMJAY), अपने आधार नंबर या फॅमिली आईडी नंबर आदि डिटेल एंटर करके ‘खोजें’

नोट – अब अगर आपका नाम (परिवार सदस्य डिटेल) आता है तो ही आप अपने लिए आयुष्मान कार्ड बनाने के योग्य है यानी यहाँ नाम आने के बाद ही पीएम-जेएवाई योजना का Ayushman Card Apply कर सकते है यानी ई – केवाईसी (e-KYC) कर सकते है। – आयुष्मान भारत योजना में नामांकन (लाभार्थी) करने की सचाई जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।
चरण 3. ई-KYC विकल्प पर क्लिक करें
- अब, अगर आपका नाम आता है तो आप अपने नाम पर “e-KYC” विकल्प पर क्लिक करके अपने आधार नंबर या फिंगर प्रिंट – चेहरा प्रमाणीकरण को चुन कर वेरीफाई करें।
- जब आपकी डिटेल वेरीफाई हो जाती है तो उसके बाद आप आयुष्मान भारत योजना (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बना सकते है।

चरण 4. अपनी डिटेल चेक और एंटर करें
- अपने परिवार का सदस्य होना वेरीफाई करने के बाद, अब आप फिर से “आधार का OTP” विकल्प सेलेक्ट करके वेरीफाई डिटेल प्रक्रिया पूरी करें।
- अब आपके सामने e-KYC पेज ओपन हो गया है जिसमे आप सबसे पहले अपनी लाइव फोटो खींचे, और फिर “अतिरिक्त जानकारी (Additional Information)” बॉक्स में अपनी पर्सनल डिटेल एंटर करें जैसे मोबाइल नंबर, मुख्या से संबंध, गाँव-शहर आदि डिटेल एंटर करके Submit पर क्लिक करें।

चरण 5. आयुष्मान कार्ड प्राप्त करें
- अब अपनी पूर्ण ई-के वाई सी करने के बाद आप “OK” पर क्लिक करें और 20 मिनट का इंतजार करें।
- अब आप फिर से आयुष्मान एप्प में लॉगिन करें और अपने नाम के सामने “डाउनलोड कार्ड” विकल्प पर क्लिक करके अपना वेरिफिकेशन प्रक्रिया कम्पलीट करें।
- इसके बाद आपके सामने ‘Download Card’ पेज ओपन हो जायेगा जिसमे आप “डाउनलोड कार्ड” पर क्लिक करके अपने आयुष्मान कार्ड को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है।
- या फिर आप “प्रिंट” पर क्लिक करके अपने Ayushman Card का प्रिंट निकलवा सकते है।

नोट – सबसे पहले तो आपको आयुष्मान कार्ड बनाने पर ढेर सारी शुभकामनाएं! दोस्तों बस यह एक ही तरीका है आयुष्मान कार्ड बनाने का, हाँ आप PMJAY की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से भी Ayushman Card Apply Online कर सकते है लेकिन मुझे यह तरीका ज्यादा अच्छा लगया।
👉70+ वालों का आयुष्मान वय वंदना कार्ड ऑनलाइन ऐसे बनाये घर बैठे
नोट – अगर आपका नाम इस लिस्ट में नहीं आता है तो घबराने की कोई बात नहीं है क्योंकि अगर आपका राशन कार्ड बना हुआ है और खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थी है तो फिर आप अपने नजदीकी किसी भी ई-मित्र पर या CSC सेण्टर पर जाकर अपने परिवार का आयुष्मान कार्ड बना सकते है। संक्षिप्त में कहु तो अगर आपको सरकार द्वारा राशन मिलता है तो आपका आयुष्मान कार्ड बन जायेगा।
– आप भारत की किसी भी योजना के बारे में तुरंत और सही जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे “Whatsapp या Telegram चैनल” को फॉलो कर सकते है यानी इनमे आप फ्री में ऐड हो सकते है।
आयुष्मान कार्ड ई-केवाईसी कैसे करें – Ayushman Card e-KYC
- आप अपने मोबाइल में ‘Ayushman App’ इंस्टॉल और डाउनलोड करें।
- अब एप्प में आप अपने किसी भी मोबाइल नंबर से लॉगिन करें।
- अब लॉगिन के बाद अपनी पर्सनल डिटेल एंटर करके अपने आधार नंबर से सर्च करें।
- अब आप अपने नाम के सामने ‘e-KYC’ विकल्प पर क्लिक करके आधार ऑथेंटिकेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- अब आप अपनी एक फोटो खींचे और अपनी पर्सनल डिटेल एंटर करके सबमिट करें।
- अब कुछ ही देर में आपके आयुष्मान कार्ड में आपकी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।