70 वर्ष से अधिक बुजुर्गो के लिए आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान वय वन्दना कार्ड बनने शुरू हो गए है क्योंकि 12 सितम्बर 2024 को मोदी सरकार ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के विस्तार की मंजूरी दे दी थी यानी अब देश के हर बुजुर्ग को प्रति वर्ष 5 लाख रूपए तक का मुफ्त इलाज मिलगा।
देश के वो सभी नागरिक जिनकी उम्र 70 वर्ष या उससे अधिक है उन सभी के लिए नया आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा, चाहे वरिष्ठ नागरिक महिला हो या पुरुष, गरीब हो या अमीर, मध्यम वर्ग हो या उच्च वर्ग का, हिन्दू हो या अन्य धर्म का सभी को लाभ मिलेगा।
मतलब देश के 4.5 करोड़ परिवारों के 6 करोड़ से अधिक वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens) को हर साल मुफ्त (Free) में 5 लाख रूपए तक का बिमा मिलेगा यानी किसी भी बीमारी का खर्च सरकार उठाएगी लेकिन 5 लाख तक, भलेही आप भारत की किसी भी हॉस्पिटल में इलाज करवा रहे हो।
Ayushman Bharat Yojana Update 2025
योजना में अपडेट | PMJAY में विस्तार किया गया |
लाभार्थी | 70+ वर्ष के बुजुर्गों को मिला फायदा, बने लाभार्थी |
मुफ्त बिमा राशि | 5 लाख रूपए तक मुफ्त इलाज प्रति वर्ष |
नया कार्ड बनेगा? | जी हाँ, सभी वरिष्ठ नागरिकों का नया कार्ड |
बुजुर्गो के नए कार्ड का नाम | आयुष्मान वय वंदना कार्ड (Ayushman Vaya Vandana Card) |
योजना की बेहतर जानकारी | KendraSarkarYojana.in वेबसाइट पर |
सीनियर सिटीजन (70 साल के बुजुर्ग) की पात्रता आयुष्मान कार्ड के लिए
- सबसे पहले तो आपके पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
- आधार कार्ड की जन्मतिथि के अनुसार आपकी उम्र 70 वर्ष या इससे अधिक प्राप्त की हुई होनी चाहिए।
- घर में जितने भी बुजुर्ग है सभी का अलग-अलग आयुष्मान कार्ड बनेगा।
- पति – पत्नी दोनों 70 या 70 वर्ष से अधिक है तो दोनों का अलग-अलग कार्ड बनेगा।
- आपकी या आपके बच्चो की आमदनी कितनी भी हो कार्ड बनाने में कोई बाधा नहीं आएगी।
- बुजुर्ग या उनका परिवार गरीब हो या अमीर, कैसे भी वर्ग या जाती से हो अगर उम्र 70 हो चुकी है तो कार्ड के लिए पात्र है।
- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पहले से ही पुरे परिवार का आयुष्मान कार्ड बना हुआ है तब भी अगर कोई सीनियर सिटीजन घर में है तो उनके लिए अब अलग से नया आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा।
- और हर साल इस तरह से 5 लाख का मुफ्त इलाज होगा।
वरिष्ठ नागरिक आयुष्मान कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज
देश के सीनियर सिटीजन के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए “आधार कार्ड” का होना अनिवार्य है।
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- पीएम लेटर
70 वर्ष वाले वरिष्ठ नागरिक आयुष्मान कार्ड ऐसे बनाएं – How to Apply Ayushman Card for Senior Citizens
चरण 1. आप अपने मोबाइल के इंटरनेट ब्राउज़र में “Beneficiary PM-JAY” पोर्टल वेबसाइट ओपन करें – Website Link
चरण 2. अब पोर्टल ओपन होने के बाद आप ‘Beneficiary (लाभार्थी)’ विकल्प सेलेक्ट करके अपने मोबाइल नंबर द्वारा पोर्टल में लॉगिन करें।

चरण 3. अब लॉगिन करने के बाद आप सीनियर सिटीजन वाले बॉक्स में “Click Here to Enroll” विकल्प पर क्लिक करें।

चरण 4. अब अलगे पेज में आप बुजुर्ग सदस्य का केवल आधार नंबर और पोर्टल पर दिया हुआ कैप्चा एंटर करके Search पर क्लिक करें।

चरण 5. अब जैसे ही सर्च पर क्लिक किया जाता है तो भारत के सभी बुजुर्गो के सामने यह दो विकल्प आएंगे।
पहला 1. अगर बुजुर्ग और उसका परिवार वर्तमान समय में भी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के लाभार्थी है और उनका “आयुष्मान कार्ड” बना हुआ है तो Search पर क्लिक करते ही पुरे परिवार के सदस्यों के नामों की सूची ओपन हो जाएगी जिसमे आपको केवल बुजुर्ग सदस्य के नाम पर क्लिक करना है:- 👉और फिर आगे की प्रक्रिया इस लेख के द्वारा पूरी करें।

दूसरा 2. और अगर बुजुर्ग एवं उसके परिवार पहले से PMJAY योजना के लाभार्थी नहीं है यानी आपके परिवार का कोई आयुष्मान कार्ड नहीं बना हुआ है तो जैसे ही आप Search पर क्लिक करेंगे तो ‘Not Found’ लिखा हुआ आएगा और वही पर आपको “Click Here” विकल्प पर क्लिक करके आधार कार्ड से ई-केवाईसी करनी पड़ेगी:- 👉इस प्रक्रिया को आप आगे यहाँ से कर सकते है।

नोट – अगर आप आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत सीनियर सिटीजन का आयुष्मान कार्ड यानी आयुष्मान वय वंदना कार्ड ऑनलाइन घर बैठे बनाना चाहते है तो आपके परिवार के बुजुर्ग सदस्य के आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है क्योंकि 70+ बुजुर्गो का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए उनके आधार कार्ड से ई-केवाईसी की जाती है जो बिना मोबाइल नंबर से नहीं हो सकती है। लेकिन अगर बुजुर्ग के आधार से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो फिर आप अपने नजदीकी हॉस्पिटल जहाँ पर कैंप लगा हुआ है या फिर ई-मित्र/CSC सेण्टर पर जाने से 70+ वालों के आयुष्मान कार्ड बनेंगे।
>> भारत की किसी भी केंद्र सरकार या राज्य सरकार योजना के बारे में तुरंत और सही-सही जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे “Whatsapp या Telegram चैनल” को फॉलो कर सकते है यानी इनमे आप फ्री में ऐड हो सकते है।
Ayushman App से 70+ सीनियर सिटीजन आयुष्मान कार्ड कैसे बनाये
हम सभी अपने परिवार के बुजुर्गो का आयुष्मान वय वंदना कार्ड आयुष्मान मोबाइल एप्प से भी बना सकते है इसके लिए भी बिलकुल वही प्रक्रिया है जैसी ऑनलाइन पोर्टल से पर बनाने में होती है।
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टार से ‘Ayushman App’ इनस्टॉल करें।
- अब एप्प में लाभार्थी (Beneficiary) के रूप में अपने किसी भी नंबर से लॉगिन करें।
- अब लॉगिन के बाद वरिष्ठ नागरिकों के ‘Enrollment’ पर क्लिक करके बुजुर्ग के आधार नंबर एंटर करें।
- अब अगर बुजुर्ग सदस्य का नाम आता है तो उनके आधार नंबर वेरीफाई करें अन्यथा Click Here पर क्लिक करके फिर आधार OTP वेरीफाई करें।
- इसके बाद आपको बुजुर्ग व्यक्ति के आधार ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करनी पड़ेगी और फॉर्म को सबमिट करना है।
- जैसे फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो जाता है और कोई समस्या नहीं आती है तो फिर आपका आयुष्मान कार्ड अप्लाई हो गया है और फिर इस तरीके से डाउनलोड कर सकते है।
वरिष्ठ नागरिक प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना क्या है?
आयुष्मान भारत योजना यानी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) जिसके अंतर्गत “आयुष्मान कार्ड” बनाया जाता है इस योजना का विस्तार करके देश के 4.5 करोड़ परिवारों के 6 करोड़ से अधिक वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens) को अलग से हर साल मुफ्त (Free) में 5 लाख रूपए तक का बिमा मिलेगा यानी किसी भी बीमारी का खर्च सरकार उठाएगी लेकिन 5 लाख तक, भलेही आप भारत की किसी भी हॉस्पिटल में इलाज करवा रहे हो।
यानी अगर आपका परिवार पहले से ही PMJAY योजना का लाभार्थी बना हुआ है तो भी आपके परिवार में जो बुजुर्ग है उनके लिए एक अलग से आयुष्मान कार्ड बनेगा, और अगर दो बुजुर्ग है तब भी दोनों का अलग-अलग आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनेगा जिससे दोनों इलाज करवा सकते है।
FAQs in Hindi
अगर आपके परिवार का वर्तमान में PM-JAY योजना के अंतर्गत लाभार्थी होने पर आयुष्मान कार्ड बना हुआ है और आपके परिवार में 1 या 1 से अधिक जितने भी वरिष्ठ सदस्य है उन सभी का अलग से आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनेगा जिसके मुताबिक प्रत्येक बुजुर्ग को प्रति वर्ष 5 लाख का स्वास्थ्य बिमा दिया जायेगा मतलब हर साल मुफ्त इलाज होगा।
केंद्र सरकार के मुताबिक देश के 4.5 करोड़ परिवारों के 6 करोड़ से भी अधिक बुजुर्गो का Ayushman Card Banaya जायेगा इसलिए परिवार के दोनों वरिष्ठ नागरिक पति-पत्नी है तो इन दोनों का कार्ड तो अलग-अलग बनेगा लेकिन उन दोनों के कार्ड की सीमा 5 लाख ही रहेगी। लेकिन अगर दोनों बुजुर्ग व्यक्ति अन्य रिश्ते में है तो फिर उनका कार्ड भी अलग रहेगा और उनके कार्ड की सीमा भी 5-5 लाख रूपए रहेगी।
70 वालों का आयुष्मान कार्ड बनाने पर शुल्क नहीं लगता है अगर बुजुर्ग व्यक्ति के आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है तो, अन्यथा आपको ई-मित्र/CSC सेण्टर से बनवाना पड़ेगा तो वहां पर आपसे उनके द्वारा कुछ पैसे लिए जा सकते है।