आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर करें – Order Aadhar PVC Card 2025 | KendraSarkarYojana

दोस्तों, आधार कार्ड योजना के अंतर्गत हम सभी भारत निवासियों के लिए एक बहुत ही शानदार सुविधा शुरू की गई है जिसका नाम ‘आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर करें’ रखा गया है यानी अब हम घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन अपने लिए आधार कार्ड फिर से प्रिंट करवा सकते है और एक नया Aadhar Card मंगवा सकते है, बिना किसी आधार सेण्टर, ई-मित्र, CSC या अन्य किसी सेण्टर जाये।

मतलब आधार कार्ड चोरी या ख़राब होने पर या कुछ अपडेट करवाने पर एक नया आधार कार्ड प्रिंट करवा सकते है जिसमे अपनी जानकारी वैसी ही होती है लेकिन अगर अपडेट करवाया है तो नई जानकारी प्रिंट होकर आपके घर पर डाक द्वारा पहुँचाया जाता है।

Aadhar PVC Card Order 2025

योजना का नाम आधार कार्ड योजना
सुविधा का नाम आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर, ऑनलाइन
शुल्क मात्र 50/- रूपए
सुविधा का पोर्टल My Aadhar UIDAI
अपडेट जानकारी KendraSarkarYojana वेबसाइट पर ले सकते है।
*अब कोई भी व्यक्ति अपने लिए नया आधार कार्ड प्रिंट करवा सकता है।
Aadhar PVC Card

आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर करें

चरण 1. आप अपने मोबाइल में इंटरनेट ब्राउज़र में ‘my Aadhar UIDAI’ वेबसाइट ओपन करें।

Kendra-Sarkar-ki-My-Aadhar-UIDAI-Website

चरण 2. अब वेबसाइट ओपन होने के बाद ‘Order Aadhar PVC Card’ विकल्प पर क्लिक करें। 

Whatsapp Group ज्वाइन करें Join Now
Join Telegram Group Join Now

चरण 3. अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपने आधार नंबर और वेबसाइट पर दिया हुआ कैप्चा एंटर करना है। 

Bina Registered Mobile number Apply Aadhar PVC Card

चरण 4. इसके बाद, ‘My mobile number is not Registered’ विकल्प सेलेक्ट करके अपने मोबाइल नंबर एंटर करें। 

चरण 5. अब आप जैसे ही Send OTP पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल पर OTP आएगा उसे एंटर करके Submit पर क्लिक कर सकते है। 

Aadhar OTP Verification

चरण 6. अब आप ‘Make Payment’ विकल्प पर क्लिक करके इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए UIDAI को 50 रूपए ट्रांसफर करें। 

आधार पीवीसी कार्ड फीस

चरण 7. इसके बाद, आप अपनी पेमेंट स्लिप डाउनलोड कर सकते है जिसमे आपके आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर की डिटेल दी हुई है और अब कुछ ही दिनों में डाक द्वारा आपके घर पर यानी आधार एड्रेस पर आपका आधार कार्ड पहुंचा दिया जायेगा। 

नोट – अगर आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तब भी आप अपने अन्य किसी भी नंबर के द्वारा वेरीफाई करके ऑर्डर कर सकते है। 

पीवीसी आधार कार्ड अप्लाई करने की फीस कितनी है 

मात्र RS. 50/- रूपए, केंद्र सरकार ने देश के सभी नागरिकों के लिए आधार कार्ड योजना फ्री में शुरू किया था और अब इस योजना के अंतर्गत आधार पीवीसी कार्ड की सुविधा पर शुल्क लिया जाता है।

बिना रजिस्टर मोबाइल नंबर के आधार पीवीसी कार्ड कैसे अप्लाई करें 

अगर आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जुड़े (लिंक) हुए नहीं है तब भी आप बिलकुल इसी तरीके से अपना पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर कर सकते है।

  • आप अपने मोबाइल में ‘my Aadhar UIDAI’ वेबसाइट ओपन करके ‘Order Aadhar PVC Card’ विकल्प सेलेक्ट करें। 
  • अब अगले पेज में अपने आधार नंबर एंटर करके ‘My mobile number is not Registered’ विकल्प सेलेक्ट करें। 
  • अब आप अपने मोबाइल नंबर एंटर करके Send OTP पर क्लिक करें और OTP वेरीफाई करें। 
  • इसके बाद, आप Make Payment पर क्लिक करके शुल्क ट्रांसफर करें। 
  • अब आपका पीवीसी आधार कार्ड ऑनलाइन अप्लाई हो चूका है और कुछ ही दिनों में आपके घर पर आ जायेगा।

बिना आधार नंबर के आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर कैसे करें 

अगर आपके पास आधार नंबर या एनरोलमेंट नंबर दोनों ही नहीं है तब आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए, जिससे आप सबसे पहले इस तरीके से अपना आधार नंबर या एनरोलमेंट नंबर ऑनलाइन निकाल सकते है। 

नया आधार कार्ड कैसे बनाये – Naya Aadhar Card Kaise Banaye

अपने फ़ोन में my Aadhar Portal ओपन करके ‘आधार पीवीसी कार्ड’ विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद अगले पेज में आधार नंबर एंटर करके मोबाइल नंबर नॉट रजिस्टर विकल्प सेलेक्ट करें। फिर आप अपने मोबाइल नंबर एंटर करके वेरीफाई करें। अब नया आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको 50 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर करना पड़ेगा इसलिए UIDAI संस्था को पेमेंट करें। इसके बाद आपका नया आधार कार्ड बन जायेगा और आपके घर पर डाक द्वारा पहुंचा दिया जायेगा।

क्या पीवीसी आधार कार्ड फ्री में ऑर्डर कर सकते है?

जी नहीं, पीवीसी आधार कार्ड फ्री में ऑर्डर नहीं कर सकते है जबकि ई – आधार पीडीएफ डाउनलोड कर सकते है।

आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो क्या Aadhar PVC Card Order कर सकते है?

जी हाँ, अगर आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तब भी आप ऑर्डर कर सकते है।

आधार कार्ड अपडेट करने के कितने दिन बाद आधार पीवीसी कार्ड अप्लाई करना चाहिए?

जब भी आप आधार में कुछ भी अपडेट करवाते है तो सबसे पहले आधार अपडेट स्टेटस चेक करे अगर अपडेट कम्पलीट हो गया है तब ही आधार पीवीसी कार्ड अप्लाई करें।

पीवीसी आधार कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर करने की लिंक

आधार पीवीसी कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर करने की ऑफिसियल लिंक यह है इस लिंक पर क्लिक करके ऑर्डर कर सकते है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top