आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे निकाले – Aadhar Card se Pan Card Kaise Nikale 2025 | KendraSarkarYojana

दोस्तों अगर आपका या आपके परिवार में किसी का पैन कार्ड नहीं बना हुआ है तो अब आप भारत के आयकर विभाग (Income Tax Department) की वेबसाइट से एक नया पैन कार्ड बना कर पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते है यानी केवल अपने आधार कार्ड से पैन कार्ड निकाले।

इस योजना के अनुसार वो सभी व्यक्ति ही अपना पैन कार्ड बना सकते है जिनका पहले से बना हुआ या आवेदन किया हुआ नहीं है, यह योजना केंद्र सरकार के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा भारत के सभी नागरिकों के लिए चलाई गई है।

Aadhar Card se Pan Card Download 2025

योजना का नाम आधार नंबर से पैन कार्ड बनाना
योजना की सुविधा का माध्यम ऑनलाइन, अपने फोन में
लाभार्थी भारत के सभी नागरिक
शुल्क फ्री, यह सुविधा निशुल्क है
डॉक्यूमेंट केवल आधार कार्ड
योजना की जानकारी KendraSarkarYojana वेबसाइट पर ले सकते है
*जिनका एक बार भी पैन कार्ड नहीं बना हुआ या डाउनलोड किया हुआ है केवल वही इस योजना का लाभ उठा सकते है.

आधार कार्ड से पैन कार्ड बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड नंबर 
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर 
  • स्मार्टफोन जिसमे नेट चलता है 

आधार कार्ड से पैन कार्ड निकाले – Aadhar Card se Pan Card Nikale

चरण 1. आप अपने मोबाइल के किसी भी इंटरनेट ब्राउज़र में ‘Income Tax Department’ वेबसाइट ओपन कर सकते है – Website Link

Income-Tax-Department-Website-Open-Kare

चरण 2. अब वेबसाइट ओपन होने के बाद आप सबसे पहले “Instant E-PAN” विकल्प पर क्लिक कर सकते है।

Instant-e-PAN-Option-Select-Kare
Whatsapp Group ज्वाइन करें Join Now
Join Telegram Group Join Now

चरण 3. अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आप “Get New e-PAN” विकल्प सेलेक्ट करें।

Now-Get-New-E-PAN-Option-Select

चरण 4. अब यह पेज आपके सामने ओपन होगा इसमें आप “12-डिजिट आधार नंबर” एंटर करके Contiue पर क्लिक करें।

Enter-your-Aadhar-Number

चरण 5. अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को आयकर विभाग वेबसाइट पर एंटर करके वेरीफाई और Submit करें।

चरण 6. सबमिट करने के लगभग 10 मिनट बाद आप निचे बताये तरीके से अपने पैन कार्ड का स्टेटस चेक करके देख सकते है कि आपका पैन कार्ड बना या नहीं और अपना पैन कार्ड डाउनलोड भी कर सकते है।

आधार नंबर से पैन कार्ड डाउनलोड करें

चरण 1. सबसे पहले आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट ओपन करके “Instant E-PAN” विकल्प सेलेक्ट करें।

चरण 2. अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आप “Check Status/Download PAN” विकल्प सेलेक्ट करके Contiue पर क्लिक करें।

Now-Check-Status-Download-PAN-Option-Select

चरण 3. अब अगले पेज में आप अपने ‘आधार नंबर (Aadhar Number)’ एंटर करके Continue पर क्लिक करें।

Aadhar-Card-se-Pan-Card-Download

चरण 4. अब फिर से आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को एंटर करके Submit पर क्लिक करें।

चरण 5. अब आपके सामने दो विकल्प आते है “View e-PAN” और “Download e-PAN”, आप अपने पैन कार्ड को ऑनलाइन देख सकते है और पीडीएफ में डाउनलोड भी कर सकते है।

Now-Download-e-PAN-Option-Select

चरण 6. अब, जब आपके मोबाइल में आपके आधार नंबर से पैन कार्ड डाउनलोड हो जाता है तो आप इस पैन PDF को अपनी जन्मतिथि जो आपके आधार कार्ड में एंटर है उस डेट ऑफ़ बर्थ को इस फॉर्मेट में ‘ddmmyyyy’ एंटर करें, और अपनी ई-पैन पीडीएफ फाइल ओपन करें।

नोट – दोस्तों ऊपर बताये दोनों तरीकों से आप अपने आधार कार्ड से पैन कार्ड निकाल सकते है यानी पहले पण कार्ड बनाये और फिर कुछ समय में डाउनलोड भी कर सकते है, और जब चाहे तब फिर से निशुल्क पैन कार्ड पीडीऍफ़ निकाल सकते है।

पैन कार्ड पीडीऍफ़ पासवर्ड – Pan Card Pdf Password

e-PAN Card Password – आप अपनी आधार कार्ड वाली जन्मतिथि को इस प्रकार ‘ddmmyyyy’ लिख कर अपनी पैन कार्ड पीडीऍफ़ ओपन कर सकते है जैसे अगर आपकी डेट ऑफ़ बर्थ 01/02/2024 है तो आप इस तरह से लिख “01022024” सकते है।

जब भी हम आधार कार्ड से पैन कार्ड की पीडीएफ डाउनलोड करते है तो यह पीडीएफ आयकर विभाग की तरफ से पासवर्ड सुरक्षित की जाती है इसलिए इसलिए आप अपने ई-पैन कार्ड पीडीऍफ़ (e-PAN Card PDF) को अपनी जन्मतिथि (Date of Birth) को पासवर्ड के रूप में लिख कर ओपन कर सकते है।

आधार कार्ड से पैन कार्ड निकालने का शुल्क

आयकर विभाग की वेबसाइट पर आधार कार्ड से पैन कार्ड डाउनलोड करने पर पैसे नहीं लगते है यानी यह एक योजना है जो निशुल्क है लेकिन NSDL और UTI संस्था से पैन कार्ड निकालने पर 8.26 रूपए हर पीडीऍफ़ पर लगते है।

पैन कार्ड स्टेटस चेक कैसे करें – Check Pan Card Status

सबसे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट वेबसाइट ओपन करें। फिर इंस्टेंट ई-पैन विकल्प सेलेक्ट करें। फिर अगले पेज में ‘Check Status’ विकल्प सेलेक्ट करें। और फिर अपने आधार नंबर एंटर करके वेरीफाई करें। फिर ‘View e-Pan’ पर क्लिक करके अपने पैन कार्ड स्टेटस चेक कर सकते है।

इंस्टेंट ई – पैन कैसे डाउनलोड करें

  • सर्वप्रथम आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट वेबसाइट को ओपन करें।
  • अब वेबसाइट पर ‘Instant e-Pan’ विकल्प सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद अगले पेज में ‘Download Pan’ विकल्प सेलेक्ट करें।
  • अब अपने ‘Aadhar Number’ एंटर करके OTP वेरीफाई करें।
  • अब अगले पेज में ‘डाउनलोड ई-पैन’ विकल्प पर क्लिक करके अपना इंस्टेंट ई-पैन डाउनलोड कर सकते है।
क्या आधार कार्ड से पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है?

जी हाँ, हम सभी निशुल्क अपने आधार कार्ड से अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

क्या आधार नंबर से फ्री में पैन कार्ड निकाल सकते है?

जी हाँ, अपने आधार नंबर से मुफ्त (Free) में पैन कार्ड निकाल सकते है?

मेरा पैन कार्ड पहले से NSDL/UTI से बना हुआ है तो क्या मैं फिर से नया पैन कार्ड इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से प्राप्त कर सकते है?

जी नहीं, हम सभी का पैन कार्ड एक ही बार बनता है उसके बाद आप पैन कार्ड अपडेट कर सकते है।

मेरा पैन कार्ड NSDL/UTI से बना हुआ है तो क्या मैं आयकर विभाग वेबसाइट से फ्री में डाउनलोड कर सकता हूँ?

जी नहीं, केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार आपका पैन कार्ड जिस संस्था या विभाग से बनाया गया है आप ई-पैन कार्ड उसी संस्था के ऑनलाइन पोर्टल से प्राप्त कर सकते है।

ई-फाइलिंग पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

सर्वप्रथम आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट वेबसाइट को ओपन करें।
अब वेबसाइट पर ‘Instant e-Pan’ विकल्प सेलेक्ट करें।
इसके बाद अगले पेज में ‘Download Pan’ विकल्प सेलेक्ट करें।
अब अपने ‘Aadhar Number’ एंटर करके OTP वेरीफाई करें।
फिर आप ‘Download E-Pan’ पर क्लिक करके अपना ई-फाइलिंग पैन डाउनलोड कर सकते है।

Aadhar Card Number se Pan Card Number kaise Nikale

इसके बारे में ऊपर विस्तार से बताया गया है कि कैसे अपने आधार नंबर से पैन कार्ड नंबर निकाले।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top