अब “आधार कार्ड डाउनलोड” करना हुआ और भी आसान “जनवरी 2025” मैं | KendraSarkarYojana

केंद्र सरकार ने देश के सभी नागरिकों के लिए आधार कार्ड योजना के अंतर्गत आधार आईडी कार्ड को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके रखने की सुविधा को बहुत ही सुगम कर दिया है यानी अब आधार कार्ड डाउनलोड करना और भी आसान कर दिया है। 

हम सभी बिलकुल निशुल्क (Free) में अपने मोबाइल या लेपटॉप में ऑनलाइन या ‘Maadhar App’ के द्वारा तुरंत 2 मिनट में अपने ओरिजनल आधार कार्ड को पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते है जो आपका ओरिजनल आधार कार्ड ही होता है, बस वो आपके मोबाइल में रहता है जिसे ई-आधार कार्ड कहते है। 

 How to Download Aadhar Card

योजना का नाम आधार कार्ड डाउनलोड करना
लाभार्थी जिनका आधार कार्ड बन गया है
शुल्क फ्री ऑफ़ कॉस्ट
राज्य देश के सभी नागरिक
योजना की जानकारी KendraSarkarYojana वेबसाइट

आधार कार्ड डाउनलोड – Aadhar Card Download

चरण 1. आप अपने मोबाइल के किसी भी इंटरनेट ब्राउज़र में केंद्र सरकार की ‘My Aadhar UIDAI’ वेबसाइट ओपन करें। – WebsiteLink

Kendra-Sarkar-ki-My-Aadhar-UIDAI-Website

चरण 2. अब आपके सामने माय आधार वेबसाइट ओपन होने के बाद आप सबसे पहले ‘Download Aadhar’ विकल्प पर क्लिक करें।

आधार कार्ड डाउनलोड - Aadhar Card Download
Whatsapp Group ज्वाइन करें Join Now
Join Telegram Group Join Now

चरण 3. अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आप अपने ‘Aadhar Number’ और वेबसाइट पर लिखा हुआ कैप्चा एंटर करें।

Aadhar Card Dowload

चरण 4. आधार नंबर एंटर करने के बाद ‘Send OTP’ पर क्लिक करेंगे तो आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।

चरण 5. अब आपके मोबाइल पर जो OTP आया है उसे वेबसाइट पेज पर एंटर करके ‘Verify & Download’ विकल्प पर क्लिक करें।

Aadhar Card Linked Mobile Number OTP Verify
  • आपको ‘Do you want a masked Aadhar?’ विकल्प सेलेक्ट नहीं करना है इसका करना यहाँ देखें।

चरण 6. अब आपके मोबाइल में आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो गया है यानी एक पासवर्ड से सुरक्षित ई-आधार पीडीएफ (e-Aadhar PDF) में डाउनलोड हो गया है।

चरण 7. आप अपने नाम के शुरू के चार अक्षर एवं अपनी जन्म साल को पासवर्ड के रूप में लिख कर आधार कार्ड की पीडीएफ ओपन कर सकते है।

Aadhar Card PDF Password
  • Example – आपका नाम रोहन (Rohan) है और आपकी जन्म साल 2002 है तो आपके ई आधार PDF का पासवर्ड यह “ROHA2002” रहेगा।

नोट – केंद्र सरकार ने डिजिटल इंडिया के मुताबिक लगभग सभी मुख्य डॉक्युमेंट्स (Important Documents) को पीडीएफ प्रारूप में रखने की सुविधा शुरू कर दी है आज आपने अपने आधार कार्ड को डिजिटल रूप (ई-आधार पीडीएफ) में अपने मोबाइल में डाउनलोड करना सीखा है। 

क्या आधार कार्ड अपडेट करने के बाद नया डाउनलोड कर सकते है?

जी हाँ, जब भी हम अपने आधार कार्ड में कुछ भी अपडेट करवाते है जैसे नाम, जन्मतिथि, जेंडर, एड्रेस, पिता/पति का नाम, फोटो, मोबाइल नंबर आदि, तो अपडेट के बाद नई जानकारी वाला आधार कार्ड भी डाउनलोड कर सकते है। 

अपडेट आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें – Update Aadhar Download

  • आप अपने मोबाइल/लेपटॉप में ‘My Aadhar Portal’ ओपन करें। 
  • अब पोर्टल में ‘आधार डाउनलोड’ विकल्प सेलेक्ट करें। 
  • अब अगले पेज में अपने आधार नंबर एंटर करके Send OTP पर क्लिक करें। 
  • अब आपके आधार से लिंक मोबाइल पर एक OTP आएगा उसे एंटर करें। 
  • अब आप जैसे ही ‘Verify’ पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल/लेपटॉप में आपका अपडेट आधार डाउनलोड हो जायेगा। 

क्या बिना OTP वेरीफाई के आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है?

जी नहीं, आधार कार्ड हमारा मूल पहचान पत्र है इसलिए सर्वप्रथम इसकी सुरक्षा को रखा गया है अगर आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो बिना OTP वेरीफाई आधार डाउनलोड नहीं कर सकते है। 

Bina OTP ke Aadhar Card Download Kare

  • आप इंटरनेट ब्राउज़र पर ‘My Aadhar UIDAI’ वेबसाइट करें।
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद ‘आधार डाउनलोड’ विकल्प सेलेक्ट करें।
  • फिर अपने आधार नंबर और कैप्चा एंटर करके Send OTP पर क्लिक करें।
  • अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आया है उसे एंटर करें।
  • अब आप ‘Verify & Download’ पर क्लिक करके आधार डाउनलोड कर सकते है।

आधार पीडीएफ पासवर्ड – e-Aadhar PDF Password

हमारे ई-आधार पीडीएफ के पासवर्ड हमारे इंग्लिश नाम के शुरू के चार अक्षर और जन्म साल होते है जैसे आपका नाम रोहन (Rohan) और आपकी जन्म साल 2002 है तो आपके e-Aadhar PDF का Password यह “ROHA2002” होगा।

मोबाइल एप्प से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे 

केंद्र सरकार ने आधार कार्ड योजना में सुविधा का विस्तार करते हुए ‘mAadhaar App’ का निर्माण किया है जिसको अपने मोबाइल में इंस्टॉल करके आधार कार्ड डाउनलोड और अपडेट कर सकते है। 

  • सर्वप्रथम आप अपने मोबाइल में ‘mAadhar App’ इंस्टॉल और डाउनलोड करें। 
  • अब आप mAadhaar एप्प ओपन करके अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करें। 
  • फिर आप ‘Download Aadhar’ विकल्प पर क्लिक करके अपने आधार नंबर एंटर करें। 
  • इसके बाद कैप्चा एंटर करके Send OTP पर क्लिक करें और वेरीफाई करें। 
  • फिर आप Download पर क्लिक करके अपना आधार डाउनलोड कर सकते है। 
आधार कार्ड डाउनलोड करने पर कितने पैसे लगते है?

केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार आधार कार्ड की पीडीएफ निशुल्क प्राप्त कर सकते है, यानी आधार कार्ड डाउनलोड करने के पैसे नहीं लगते है।

क्या ई-आधार PDF हमारे ओरिजनल आधार कार्ड जितने वैलिड होती है?

जी हाँ, हमारा ओरिजनल आधार कार्ड ही ई-आधार कार्ड पीडीएफ के रूप में होता है यानी एक सिक्के के दो पहलु, जबकि सिक्का तो एक ही है।

कितनी बार आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है?

हम सभी अनेक बार अपना Aadhar Card Download कर सकते है।

क्या नाम से भी आधार कार्ड की ई-आधार पीडीएफ प्राप्त कर सकते है?

जी हाँ, हम सभी अपने नाम से भी अपना-अपना आधार कार्ड निशुल्क डाउनलोड कर सकते है।

Name se Aadhar Card Kaise Nikale

अपने स्मार्टफोन में ‘माय आधार पोर्टल’ ओपन करें।
अब पोर्टल में ‘रिट्रीव आधार नंबर/EID’ विकल्प सेलेक्ट करें।
अब अगले पेज में ‘नाम और आधार से लिंक मोबाइल नंबर’ एंटर करें।
फिर आप OTP वेरीफाई करें और अपने ‘आधार नंबर/EID’ प्राप्त करें।
इसके बाद आप इस तरीके से अपना नया आधार कार्ड नाम से डाउनलोड कर सकते है।

क्या बिना मोबाइल नंबर के आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है?

जी नहीं, केंद्र सरकार के नियमों के मुताबिक हम सभी के आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना ही चाहिए तभी हम अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top