केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार आधार कार्ड में एड्रेस ऑनलाइन चेंज कर सकते है जबकि और कुछ भी अपडेट करवाने के लिए नजदीकी आधार सेण्टर जाना पड़ेगा, इसलिए पहला विकल्प हम सभी एड्रेस प्रूफ होने या नहीं होने पर भी आधार कार्ड में पता बदल सकते है और दूसरा विकल्प अपने परिवार के आधार नंबर से सभी एड्रेस परिवर्तन कर सकते है।
Address Change in Aadhar Card Online 2025
योजना का नाम | आधार कार्ड में ऑनलाइन एड्रेस चेंज/ अपडेट करना |
लाभार्थी | देश के सभी परिवार के सदस्य |
योजना की शुरुआत | 1 अक्टूबर 2024 |
योजना की वेबसाइट | My Aadhar UIDAI |
शुल्क | मात्र 50 /- रूपए |
योजना की जानकारी | KendraSarkarYojana वेबसाइट पर ले सकते है। |
आधार कार्ड में पता ऑनलाइन बदलें – Aadhar Card Address Change
चरण 1. आप अपने मोबाइल के किसी भी इंटरनेट ब्राउज़र में केंद्र सरकार की ‘My Aadhar UIDAI’ वेबसाइट ओपन करें – Website Link

चरण 2. अब वेबसाइट पर “Login” बटन पर क्लिक करके अपने आधार नंबर एंटर करें और वेबसाइट में लॉगिन करें।

चरण 3. अब वेबसाइट में लॉगिन होने के बाद आप “Address Update” विकल्प पर क्लिक करके ‘अपडेट आधार ऑनलाइन’ विकल्प सेलेक्ट करें।

चरण 4. अब आप सबसे पहले अपना नया पता (New Address) एंटर करें और फिर उस प्रूफ डॉक्यूमेंट का नाम सेलेक्ट करें जिसमे आपका यह नया एड्रेस लिखा हुआ है।

चरण 5. अब आप अपने नई एड्रेस प्रूफ की एक फोटो अपलोड करें और NEXT पर क्लिक करें।
चरण 6. अब दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको केंद्र सरकार की UIDAI संस्था को एड्रेस अपडेट शुल्क 50 रूपए देने है तो आप ऑनलाइन कर सकते है।
चरण 7. इसके बाद आप अपनी Acknowledgement स्लिप डाउनलोड कर सकते है जिसमे आपके आधार कार्ड में पता चेंज करने के बारे में जानकारी दी हुई है।
चरण 8. अब कुछ दिन में आपके आधार में नया पता अपडेट हो जायेगा और फिर आपके आधार एड्रेस पर नया कार्ड पहुंचा दिया जायेगा।
> इस प्रकार हम सभी अपने-अपने आधार कार्ड में एड्रेस चेंज कर सकते है लेकिन आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए जिससे आप माय आधार वेबसाइट में लॉगिन कर सकते है।
परिवार के आधार नंबर से आधार कार्ड में पता बदलें – HoF Address Update
> केंद्र सरकार द्वारा यह सुविधा दी जाती है कि हम सभी अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अपना आधार कार्ड एड्रेस शेयर कर सकते है यानी अगर आपके परिवार में किसी भी सदस्य के आधार में नया वाला एड्रेस अपडेट है तो परिवार के अन्य सभी सदस्य उस व्यक्ति के आधार नंबर से अपने आधार कार्ड पर नया एड्रेस अपडेट करवा सकते है।
चरण 1. आप अपने मोबाइल के किसी भी इंटरनेट ब्राउज़र में केंद्र सरकार की ‘My Aadhar UIDAI’ वेबसाइट ओपन करें।
चरण 2. अब वेबसाइट पर “Login” बटन पर क्लिक करके अपने आधार नंबर एंटर करें और वेबसाइट में लॉगिन करें।
चरण 3. अब वेबसाइट पर लॉगिन होने के बाद आप ‘Address Update’ विकल्प पर क्लिक करके ‘Head of Family based Address Update’ विकल्प सेलेक्ट करें।

चरण 4. अब आप परिवार के उस व्यक्ति का आधार नंबर, मोबाइल नंबर, एवं आपका उस व्यक्ति से जो रिलेशन है उस रिलेशनशिप का डॉक्यूमेंट नाम सेलेक्ट करें।

चरण 5. अब आप अपने उस डॉक्यूमेंट की एक फोटो वेबसाइट पर अपलोड करें यानी प्रूफ रिलेशनशिप फोटो अपलोड करनी पड़ेगी।
चरण 6. अब आप Next पर क्लिक करें और UIDAI संस्था को आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करने का 50 रूपए ट्रांसफर करें।
चरण 7. अब आप उस व्यक्ति के आधार नंबर से माय आधार वेबसाइट में लॉगिन करके एड्रेस शेयर रिक्वेस्ट स्वीकार करें।
चरण 8. इसके बाद आपके आधार कार्ड में नया एड्रेस अपडेट हो जायेगा लेकिन इसमें लगभग चार से पांच दिन लग जायेंगे।
> ध्यान रहें: आप अपने परिवार के उस सदस्य के आधार नंबर से अपना आधार एड्रेस अपडेट तभी कर सकते है है जब आपके पास उस व्यक्ति से आपके रिलेशन का कोई प्रूफ दस्तावेज हो जैसे – मैरिज सर्टिफिकेट, जनाधार कार्ड आदि।
> एड्रेस अपडेट होने के बाद नया आधार कार्ड को ई-आधार PDF में डाउनलोड करें
आधार कार्ड एड्रेस अपडेट स्टेटस चेक कैसे करें
- आप इंटरनेट ब्राउज़र पर My Aadhar UIDAI वेबसाइट ओपन करें।
- फिर वेबसाइट पर ‘Check Enrolment & Update Status’ विकल्प सेलेक्ट करें।
- अब अगले पेज में आप अपने SRN एंटर करें जो आपकी एक्नॉलेजमेंट स्लिप में लिखे हुए है।
- फिर आप सिक्योरिटी कैप्चा एंटर करके Submit पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने आपके आधार कार्ड एड्रेस चेंज स्टेटस ओपन हो गया है।
अब हम सभी अपने नाम से भी आधार कार्ड प्राप्त कर सकते है। – इस तरीके से।
Aadhar Card me Address Change ke liye documents
- मैरिज सर्टिफिकेट
- जनाधार कार्ड
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट
- बिजली बिल
- किराया नामा
- विकलांगता सर्टिफिकेट
- वोटर आईडी कार्ड
शादी के बाद आधार कार्ड में नाम-एड्रेस-सरनाम चेंज करें घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल से
बिना प्रूफ के आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट
> अगर आपके पास अपने नए एड्रेस का कोई ओरिजनल प्रूफ दस्तावेज नहीं है तो भी आप UIDAI संस्था के इस फॉर्म के द्वारा पता बदल सकते है।
इसलिए सबसे पहले इस फॉर्म को डाउनलोड करें फिर इस फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकाले और फॉर्म में नया एड्रेस एंटर फिर अपने एरिया के पार्षद, सरपंच, विधायक, सांसद आदि में से किसी भी एक व्यक्ति से अपना फॉर्म वेरीफाई करवाए सरकारी मोहर के साथ, और उसके बाद आप इस फॉर्म को एड्रेस प्रूफ के रूप में इस्तेमाल कर सकते है।
Aadhar Card Address Change Form Download
- आप अपने मोबाइल में Uidai वेबसाइट ओपन करें।
- फिर आप मेन्यू में ‘My Aadhar’ विकल्प चुन सकते है।
- इसके बाद आप ‘डाउनलोड’ विकल्प पर क्लिक करके List of Supporting document पर क्लिक करें।
- फिर आपके मोबाइल में PDF ओपन होगी जिसमे आपको पेज नंबर 11 का एक प्रिंटआउट निकाल लेना है क्योंकि यही फॉर्म आधार एड्रेस चेंजिंग फॉर्म है।
आधार कार्ड एड्रेस चेंज शुल्क – Aadhar Address Update Fee
आधार कार्ड में पता बदलने पर मात्र 50 रूपए लिया जाता है, जी हाँ, केंद्र सरकार के अंतर्गत UIDAI संस्था ने देश के सभी नागरिकों के लिए आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करवाने पर 50 रूपए शुल्क का प्रावधान रखा है।
👉अब आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक/अपडेट/चेंज ऑनलाइन घर बैठे करना हुआ और भी आसान।
Aadhar Card Address Change Rules in Hindi
- आधार कार्ड में ऑनलाइन पता अपडेट करने के लिए आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है।
- केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार आधार एड्रेस अपडेट के लिए 50 रूपए शुल्क होता है।
- आपके परिवार के किसी सदस्य के आधार एड्रेस को अपने आधार कार्ड पर अपडेट करवा सकते है लेकिन आपके पास रिलेशनशिप प्रूफ दस्तावेज होना चाहिए।
- अगर आपके पास नई जगह का कोई मूल एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट नहीं है तो आप UIDAI के एड्रेस अपडेट फॉर्म से अपना आधार पता बदल सकते है।
- इसलिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही तरीको में आपके पास एड्रेस प्रूफ होना ही चाहिए।
पता अपडेट होने के बाद आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें
- अपने मोबाइल में ‘My Aadhar UIDAI’ वेबसाइट ओपन करें।
- अब वेबसाइट पर “Download Aadhar” विकल्प सेलेक्ट करें।
- फिर अगले पेज में आधार नंबर और कैप्चा एंटर करें।
- अब Send OTP पर क्लिक करके आधार धारक वेरीफाई करें।
- इसके बाद आप “Verify & Download” विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपके मोबाइल में आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो गया है।
Aadhar Address Update FAQs in Hindi
आधार कार्ड में पता अनेक बार चेंज हो सकता है।
आधार कार्ड में पता अपडेट करने के लिए सबसे जरुरी दस्तावेज वोटर कार्ड, पासपोर्ट, मैरिज सर्टिफिकेट होता है।
UIDAI के अनुसार मैक्सिमम 90 दिन का टाइम और कम से कम 5 दिन का टाइम लता है आधार में नया एड्रेस अपडेट होने में।
जी हाँ, हम सभी अपने आधार में ऑनलाइन पता चेंज कर सकते है।
जी हाँ, अगर कोई मूल दस्तावेज नहीं होता है तो UIDAI के अपडेट फॉर्म की मदद से आधार एड्रेस चेंज कर सकते है।