दोस्तों भारत सरकार ने देश के सभी नागरिकों के लिए एक बहुत ही शानदार योजना शुरू करी है इस योजना के अनुसार हम सभी अपने आधार कार्ड में नया एड्रेस अपडेट कर सकते है बिना मूल दस्तावेज के यानी अगर आप किसी नए स्थान पर रहने लग जाते है और आपके पास उस स्थान का कोई मूल एड्रेस दस्तावेज नहीं है।
तो अब इसी परस्थिति में “भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI)” संस्था एक एड्रेस अपडेट/चेंज फॉर्म जारी किया है इस फॉर्म के द्वारा कोई भी नागरिक चाहे किसी भी राज्य का हो वो बिना एड्रेस प्रूफ के आधार कार्ड में एड्रेस ऑनलाइन बदल सकता है।
Aadhar Card Address Change without Address Proof 2025
योजना का नाम | बिना मूल प्रूफ के आधार एड्रेस अपडेट |
योजना की शुरुआत | जून 2024 |
लाभार्थी | देश के सभी नागरिक |
शुल्क | मात्र 50/- |
योजना की जानकारी | KendraSarkarYojana.in वेबसाइट |
बिना एड्रेस प्रूफ के आधार कार्ड में एड्रेस कैसे बदलें
चरण 1. आप अपने मोबाइल के किसी भी इंटरनेट ब्राउज़र में “List of Supporting Document UIDAI” वेबसाइट ओपन करें – Website Link

चरण 2. अब आपके सामने UIDAI डॉक्यूमेंट पीडीऍफ़ ओपन हुई है इसमें आप 10 वाँ पेज का (Certificate for Aadhar Update to be used only as proof of Address) एक प्रिंट आउट निकालें।

चरण 3. अब इस फॉर्म के “Resident`s Details” वाले सेक्शन को कम्पलीट भरे यानी इसमें आप अपना नया एड्रेस पूरी डिटेल में भर सकते है।
चरण 4. अब आप “Certifier`s Details (To be filled by the Certifier only)” में आप अपने एरिया के “पंचायत मुखिया, पार्षद, विधायक, सांसद, तहसीलदार, गज़ेटेड ग्रुप A और B के अधिकारी, आदि” में से किसी से भी फॉर्म को वेरीफाई करवाए।

चरण 5. अब आप अपने मोबाइल के इंटरनेट ब्राउज़र को फिर से ओपन करें और ‘My Aadhar UIDAI’ ओपन करें।

चरण 6. अब आप माय आधार पोर्टल में अपने आधार नंबर से लॉगिन करके “Address Update” विकल्प सेलेक्ट करें।

चरण 7. अब आप “Aadhar Update Online” विकल्प सेलेक्ट करके अपना नया एड्रेस एंटर करे बिलकुल वैसे ही जैसे फॉर्म में एंटर किया था।
चरण 8. अब आप एड्रेस प्रूफ के रूप में “select valid supporting document” पर क्लिक करके “Standard Certificate by MP/MLA………” वाला विकल्प सेलेक्ट करें।

चरण 9. अब आप भारत सरकार की UIDAI संस्था को 50 रूपए शुल्क ऑनलाइन ट्रांसफर करें और फॉर्म को सबमिट कर सकते है।
> और साथ ही में पेमेंट स्लिप डाउनलोड जरूर करें, इस प्रकार कोई भी नागरिक बिना एड्रेस प्रूफ के आधार कार्ड में एड्रेस बदल सकता है घर बैठे-बैठे ऑनलाइन।
आधार कार्ड में नया एड्रेस अपडेट होने के बाद ऐसे करें मुफ्त में नया आधार कार्ड डाउनलोड
आधार एड्रेस अपडेट स्टेटस कैसे चेक करें – Aadhar Address Update Status Check
- आप सबसे पहले इंटरनेट ब्राउज़र में ‘My Aadhar UIDAI’ वेबसाइट ओपन करें।
- अब वेबसाइट में “Check Enrolment & Update Status” विकल्प पर क्लिक करें।
- अब अगले पेज में “SRN” विकल्प सेलेक्ट करके अपने SRN नंबर एंटर करें जो आपको पेमेंट स्लिप डाउनलोड करने पर उसमे मिले थे।
- अब आप वेबसाइट पर किया हुआ कैप्चा एंटर करके Submit पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपके एड्रेस अपडेट का पूर्ण विवरण ओपन हो जायेगा।
शादी के बाद आधार कार्ड में नाम-एड्रेस-सरनाम चेंज करें घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल से
आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करने के लिए कौनसा डॉक्यूमेंट होना चाहिए
- राशन कार्ड, जनाधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल, पानी बिल, केंद्र या राज्य सरकार द्वारा जारी कोई भी एड्रेस आईडी कार्ड।
- और अगर कोई मूल दस्तावेज नहीं है तो केंद्र सरकार की UIDAI वेबसाइट पर उपलब्ध “Certificate for Aadhar Update to be used only as proof of Address” फॉर्म जिसके द्वारा नया एड्रेस चेंज कर सकते है।
अगर आपके पास कोई प्रूफ एड्रेस डॉक्यूमेंट है तो आप इस तरीके से करें आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट
Aadhar Address Change Online Without Address Proom FAQs in Hindi
जी हाँ, अगर आपके पास एड्रेस का कोई मूल दस्तावेज आईडी नहीं है तो भी आप अपने आधार कार्ड में नया एड्रेस इस तरीके से ऑनलाइन चेंज कर सकते है।
जी हाँ, अगर आपके पास आपकी शादी का सरकारी मैरिज सर्टिफिकेट नहीं बना हुआ है तब भी आप इस तरीके अपने आधार कार्ड में नया एड्रेस चेंज कर सकती है।
चाहे मूल एड्रेस दस्तावेज आईडी हो या फिर नहीं दोनों ही स्थिति में केवल 50 रूपए शुल्क के लिए जाते है।
जब भी आप एक नए एड्रेस पर रहने के लिए जाओगे और अगर आपको वहाँ के करंट एड्रेस को आधार में अपडेट करवाने की जरूरत पड़ती है तो आपको आधार कार्ड में नया एड्रेस अपडेट करवाना ही पड़ेगा।
आधार कार्ड एक सुरक्षित आईडी कार्ड होता है इसलिए इसे हम सभी केंद्र सरकार की UIDAI वेबसाइट के “My Aadhar UIDAI” पोर्टल के द्वारा ही अपडेट कर सकते है।