ऐसे चेक करें, राशन कार्ड में आपकी KYC हुई या नहीं | Ration Card KYC – 2025

दोस्तों, नई सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार राजस्थान के सभी जिलों में राशन कार्ड KYC की जा रही है इसलिए अगर आपने केवाईसी करवा ली है तब भी और नहीं करवाई है तब भी आप इस तरीके से ऑनलाइन अपने फोन में चेक कर सकते है आपके परिवार के राशन कार्ड में जुड़े सदस्यों में से किस-किस की Ration Card KYC कम्पलीट हो चुकी है और किस-किसकी अभी बाकी है। 

वैसे यह केवाईसी प्रक्रिया कुछ महीने पहले शुरू हुई थी लेकिन अभी भी शुरू है आप अपने नजदीकी किसी भी राशन दूकानदार (Ration Dealer) के द्वारा अपने राशन कार्ड में अपनी KYC कर सकते है। 

Note – ध्यान रहे इस समय राजस्थान में रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का रजिस्ट्रेशन हो रहा है इसलिए रजिस्ट्रेशन केवल उसी परिवार के गैस कनेक्शन का होगा जिसके परिवार के सभी सदस्यों की केवाईसी कम्पलीट हो चुकी है, जी हाँ, आपने सही सुना सभी सदस्यों की eKYC होना अनिवार्य है।

Ration Card KYC Information 2025

राशन कार्ड में अपनी या परिवार के सभी सदस्यों की KYC हुई या नहीं, यह चेक करना एक ऑनलाइन प्रक्रिया है जो राजस्थान सरकार के सरकारी पोर्टल (Jan Soochna Portal) के द्वारा की जाती है, इसलिए केवाईसी डिटेल चेक करने के लिए आपके पास आधार कार्ड नंबर या आपके परिवार के राशन कार्ड नंबर अवश्य होना चाहिए। 

राशन कार्ड में KYC हुई या नहीं कैसे चेक करें – Check Ration Card KYC

Whatsapp Group ज्वाइन करें Join Now
Join Telegram Group Join Now

चरण 1. आप अपने फोन के ब्राउज़र में राज्य सरकार का ‘Jan Soochna Portal’ ओपन करें। 

Jan Soochna Portal

चरण 2. अब पोर्टल ओपन होने के बाद आप सबसे पहले “Schemes” विकल्प पर क्लिक करके “योजनाओं को ढूंढे” बॉक्स में Ration Card सर्च करें। 

चरण 3. अब आपके सामने “Ration Card Details” विकल्प आएगा जिस पर क्लिक करने के बाद आप “Know About the KYC of Ration Card” विकल्प पर क्लिक करे। 

Ration Card KYC Details

चरण 4. अब एक नया पेज ओपन हुआ है जिसमे आप “आधार नंबर या राशन कार्ड नंबर” किसी एक विकल्प को सेलेक्ट करके अपने आईडी नंबर एंटर करें। 

चरण 5. अब आप जैसे ही ‘खोजें’ पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपकी फोन की स्क्रीन पर आपके परिवार के राशन कार्ड में जुड़े सभी सदस्यों की डिटेल ओपन हो जाएगी। 

चरण 6. इसलिए अब आप इस लिस्ट में देख सकते है कि आपके राशन कार्ड में आपकी KYC हुई है या नहीं, और आप अन्य सभी सदस्यों की डिटेल भी चेक कर सकते है। 

How to Check my Ration Card eKYC Online

नोट – यानी जिस व्यक्ति की राशन कार्ड KYC नहीं हुई है उसके नाम के आगे ‘KYC Required’ लिखा हुआ है और जिनकी केवाईसी कम्पलीट हो गई है उनके नाम के आगे ‘Kyc Already Captured’ लिखा हुआ है, तो इस प्रकार हम सभी घर बैठे-बैठे यह चेक कर सकते है कि राशन कार्ड KYC हुई या नहीं।  

👉राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना से ऐसे जुड़े

अगर राशन कार्ड में किसी सदस्य की केवाईसी नहीं करी हुई है तो ऐसे कर सकते है 

  • सबसे पहले आप उस व्यक्ति के पास जाये जिससे आपका परिवार राशन कार्ड से हर महीने गेहूं लाता है यानी राशन डीलर जो हर गाँव/शहर में होता है। 
  • फिर उस व्यक्ति को बोलिए की मेरे राशन कार्ड में मेरी KYC नहीं हुई है इसलिए मुझे केवाईसी करवानी है। 
  • अब आप अपना आधार कार्ड उस व्यक्ति को दीजिये और पॉश मशीन पर अपना फिंगरप्रिंट भी दीजिये। 
  • इसके बाद आपके राशन कार्ड में आपकी KYC कर दी जाएगी। 

घर से बाहर रहने वाला व्यक्ति राशन कार्ड KYC कैसे कराएं 

अगर राजस्थान के परिवार का कोई सदस्य या पूरा परिवार राजस्थान के किसी दूसरे शहर या स्थान पर रहता है तो वह व्यक्ति या परिवार उसी स्थान के राशन दुकानदार से अपनी और अपने परिवार के सभी सदस्यों की केवाईसी करवा सकता है। 

मतलब यह है कि राज्य सरकार के द्वारा राजस्थान का कोई भी नागरिक या परिवार राज्य के किसी भी स्थान से राशन कार्ड की दुकान से राशन प्राप्त कर सकता है और अपनी KYC भी करवा सकता है। 

राशन कार्ड में KYC करवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  • आधार कार्ड 
  • राशन कार्ड 

राशन कार्ड में ई-केवाईसी करवाने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है क्योंकि यह EKYC आपके आधार कार्ड से करना अनिवार्य है। 

👉Rajasthan Ration Card List by name

राशन कार्ड में KYC करवाने की लास्ट तारीख क्या है?

राजस्थान में राशन कार्ड की KYC या e-KYC करने की अंतिम तिथि (Last Date) 30 दिसंबर 2031 कर दी गई है। 

क्या राशन कार्ड में केवाईसी ऑनलाइन कर सकते है?

जी हाँ, राशन कार्ड में KYC ऑनलाइन ही होती है लेकिन राशन दुकानदार की पॉश मशीन के द्वारा यानी जो व्यक्ति राशन कार्ड पर गेहूँ देता है उससे, इसलिए आपको वहां जाना पड़ेगा। 

क्या बिना आधार कार्ड से राशन कार्ड KYC हो सती है?

जी नहीं, बिना आधार कार्ड से राशन कार्ड eKYC नहीं हो सकती है क्योंकि यह केवाईसी आधार कार्ड से ही प्रमाणित की जाती है। 

राशन कार्ड में KYC करवाने के कितने पैसे लगते है। 

नहीं लगते है। 

क्या Ration Card KYC नजदीकी e-Mitra से कर सकते है?

जी नहीं, राजस्थान सरकार ने राज्य के सभी नागरिकों के Ration Card KYC करने की प्रक्रिया को केवल राशन डीलर के द्वारा ही सत्यापित करने की अनुमति दी गई है, इसलिए ई-मित्र से राशन कार्ड केवाईसी नहीं होती है।

मैं अपने गाँव से बाहर रहता हूँ मेरे परिवार के सभी सदस्यों ने राशन कार्ड KYC करवा ली है मैं कैसे कराऊँ?

अगर आप अपने गाँव से बहार है और राजस्थान के किसी भी जिले में रहते है तो आप अपने नजदीकी किसी भी राशन डीलर के पास जाकर केवाईसी करवा सकते है लेकिन अगर आप राजस्थान से ही बहार रहते है तो फिर आपको राजस्थान आना ही पड़ेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top