दोस्तों, राजस्थान सरकार ने राज्य के सभी नागरिको के लिए “जन आधार योजना” में एक सुविधा और जोड़ते हुए नागरिको के जीवन को आसान बना दिया है यानी अब हर जगह अपना जन आधार कार्ड लेकर जाने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि अब आप इस योजना के अंतर्गत अपना जन आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है अपने मोबाइल में और उसका उपयोग कर सकते है।
इसलिए अगर आपने अभी तक अपने परिवार के लिए जनाधार कार्ड नहीं बनवायाहै तो आप इस तरीके से बना सकते है और आपके जन आधार कार्ड में जुड़े हुए किसी भी व्यक्ति के आधार नंबर, नाम से, मोबाइल नंबर से, जन आधार नंबर से अपना Jan Aadhar Download कर सकते है।
Jan Aadhar Card Download PDF 2025
योजना का नाम | जन आधार योजना |
लाभार्थी | केवल राजस्थान के नागरिक |
योजना की शुरुआत | 2024 |
उद्देश्य | जन आधार का डिजिटल प्रारूप देना |
शुल्क | अभी तो फ्री |
जानकारी | kendra Sarkar Yojana वेबसाइट पर ले सकते है। |
जनाधार कार्ड डाउनलोड ऐसे करें – How to Download Jan Aadhar Card in PDF
चरण 1. आप अपने मोबाइल के किसी भी इंटरनेट ब्राउज़र में “Janaadhar Download” वेबसाइट ओपन करें – Website Link

चरण 2. अब वेबसाइट ओपन होने के बाद आप सबसे पहले “Know your Janaadhar Id” विकल्प पर क्लिक करें।

चरण 3. अब आपके सामने एक ऐसा पेज ओपन होगा जिसमे आप किसी भी एक विकल्प “Family Id, Ack Id, Aadhar या Mobile” को सेलेक्ट करें और फिर उसी के अनुसार आईडी नंबर एंटर करें।

चरण 4. अब आप इस पेज में दिया हुआ सिक्योरिटी कैप्चा एंटर करके ‘खोजें’ पर क्लिक करें।
चरण 5. अब आपके सामने आपके परिवार के सही सदस्यों का नाम और डिटेल ओपन हो गई है जिसमे से आप अपने नाम पर क्लिक करके “E-Kyc Jan Aadhar” पर क्लिक करें।

चरण 6. अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस ओटीपी संख्या को वेबसाइट पेज में एंटर करके Verify करें।

चरण 7. अब आपके सामने आपके जनाधार कार्ड की डिटेल ओपन हो गई है जिसमे आप “Download E-Card” पर क्लिक करके अपने जन आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

नोट – दोस्तों इस प्रकार राजस्थान का कोई भी नागरिक अपने परिवार के जनाधार (Family Id) को निशुल्क फ्री में डाउनलोड कर सकते है यानी Jan Aadhar Card Download PDF में कर सकते है। यह आपका ओरिजनल जन आधार कार्ड ही होता है बस डिजिटल PDF फाइल में होता है जिसे डिजिटल जन आधार कार्ड कहते है।
जन आधार कार्ड डाउनलोड मोबाइल नंबर से
- सबसे पहले जनाधार डाउनलोड की यह वेबसाइट ओपन करें।
- फिर आप ‘Know your Janaadhar Id’ पर क्लिक करें।
- अब आप ‘मोबाइल नंबर’ विकल्प सेलेक्ट करें।
- फिर आप अपने मोबाइल नंबर एंटर करके ‘Search’ पर क्लिक करें।
- अब आपके मोबाइल पर OTP आएगा उसे वेरीफाई करें।
- इसके बाद आप ‘डाउनलोड ई – जन आधार’ पर क्लिक करके अपना जनाधार डाउनलोड कर सकते है।
नोट – दोस्तों आपके जन आधार से या आपके परिवार के किसी भी सदस्य के आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर से जन आधार डाउनलोड कर सकते है।
Aadhar Card se Jan Aadhar Card Kaise Nikale
आप अपने मोबाइल में ‘Janaadhar Download’ वेबसाइट ओपन करें। इसके बाद ‘Know your Janaadhar Id’ विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद “Aadhar Card” विकल्प सेलेक्ट करके आधार नंबर एंटर करें। इसके बाद “E-Kyc” पर क्लिक करके मोबाइल नंबर वेरीफाई करें। इसके बाद ‘डाउनलोड ई -जन आधार’ पर क्लिक करके अपना जनाधार डाउनलोड कर सकते है।
भामाशाह कार्ड डाउनलोड कैसे करें – Bhamashah Card Download
- अपने मोबाइल में ‘Janaadhar Download’ वेबसाइट ओपन करें।
- फिर वेबसाइट में ‘Know your Janaadhar Id’ पर क्लिक करें।
- अब अगले पेज में अपने मोबाइल नंबर और सिक्योरिटी कैप्चा एंटर करके ‘खोजें’ पर क्लिक करें।
- फिर अपने मोबाइल नंबर द्वारा OTP वेरीफाई करके “डाउनलोड ई-कार्ड” विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपके मोबाइल में आपका भामाशाह कार्ड डाउनलोड हो गया है एक PDF में।
जन आधार एप्प डाउनलोड कैसे करें – Jan Aadhar App Download
- चरण 1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में ‘Play Stor’ खोलें।
- चरण 2. अब आप सर्च बॉक्स में “Jan Aadhar App” सर्च करें।
- चरण 3. अब आप राजस्थान सरकार के द्वारा जारी मूल “जन आधार” एप्प डाउनलोड करें।
- चरण 4. अब आप अपने मोबाइल नंबर से इस एप्प में लॉगिन कर सकते है और अपनी सुविधा के अनुसार इस्तेमाल कर सकते है।
- चरण 5. आप चाहे तो इस अप्प से अपना Jan Aadhar Card PDF में डाउनलोड भी कर सकते है।
ई – जन आधार कार्ड डाउनलोड – E Jan Aadhar Card Download
जन आधार की ई जन आधार पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए ‘janaadhar Download’ वेबसाइट ओपन करके ‘नौ योर जन आधार आईडी’ विकल्प सेलेक्ट करें। इसके बाद अपने आधार नंबर एंटर करके कैप्चा एंटर करें। और फिर Search पर क्लिक करके OTP वेरीफाई करें। अब आप ‘ई – कार्ड डाउनलोड’ पर क्लिक करके अपने ई – जन आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
Jan Aadhar Download FAQs in Hindi
जी हाँ, हम सभी जब चाहे तब अपने परिवार का जनाधार कार्ड ऑनलाइन फ्री में डाउनलोड कर सकते है।
जी हाँ, जनाधार आईडी में जुड़े किसी भी व्यक्ति के आधार नंबर और जनाधार नामांकन नंबर, जन आधार नंबर और जन आधार से लिंक मोबाइल नंबर इनमे से किसी से अपना Jan Aadhar PDF Download कर सकते है।
यह योजना राजस्थान के समस्त नागरिकों के लिए है चाहिए गरीब हो या अमीर।