दोस्तों जब भी शादी होती है तो उसके बाद लड़की का एड्रेस तो चेंज होता ही है लेकिन कई जगह पर सरनाम भी चेंज किया जाता है इसलिए अगर आप शादी के बाद आधार कार्ड अपडेट करना चाहती है लेकिन आपके पास मैरिज सर्टिफिकेट नहीं है तो आप सरनाम नहीं बदल सकती लेकिन आप अपने आधार में एड्रेस अपडेट जरूर कर सकती है।
कोई भी लड़की शादी के बाद केवल इन दो तरीको से ही आधार कार्ड में नया एड्रेस ऑनलाइन घर बैठे-बैठे बदल सकती है यानी अपने पति के आधार एड्रेस को अपने आधार कार्ड में अपडेट करवा सकती है।
Aadhar Card Update After Marriage 2025
केंद्र सरकार ने “भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण” (UIDAI) संस्था के ऑनलाइन पोर्टल “My Aadhar UIDAI” पर आधार कार्ड अपडेट करने की सुविधा सभी नागरिकों के लिए शुरू करी है।
नोट – इसलिए अगर आपके पास मैरिज सर्टिफिकेट है या कोई भी ऐसा डॉक्यूमेंट है जिसमे आप दोनों पति-पत्नी का नाम और रिलेशन और एड्रेस लिखा हुआ है तो आप उस डॉक्यूमेंट आईडी को प्रूफ बना कर इस तरीके से शादी के बाद एड्रेस बदल सकते है।
शादी के बाद पति के आधार नंबर से आधार एड्रेस चेंज करें
चरण 1. आप अपने मोबाइल के इंटरनेट ब्राउज़र में “My Aadhar UIDAI” वेबसाइट ओपन करें – Website Link

चरण 2. अब वेबसाइट ओपन होने के बाद आप सबसे पहले “Login” पर क्लिक करके अपने आधार नंबर से वेबसाइट में लॉगिन करें।

चरण 3. अब आप “Address Update” विकल्प पर क्लिक करके “Head of Family based Address Update” विकल्प सेलेक्ट करें।

चरण 4. अब आप अगले पेज में सबसे पहले अपने पति के आधार नंबर, मोबाइल नंबर और अन्य डिटेल एंटर करें।

चरण 5. अब आप “Select Document Type” में मैरिज सर्टिफिकेट या उस डॉक्यूमेंट का नाम सेलेक्ट करें जो आपके पास है और फिर उसकी एक फोटो अपलोड करें।
चरण 6. अब आप Next पर क्लिक करके आपके आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करने का 50 रूपए शुल्क UIDAI संस्था को ऑनलाइन ट्रांसफर करके पेमेंट स्लिप डाउनलोड करें।
चरण 7. अब आप अपने पति के आधार नंबर से माय आधार वेबसाइट में लॉगिन करके “My Head of Family Request” विकल्प पर क्लिक करें और फिर Request Accept करें।

> अब आपके आधार कार्ड में आपके पति के आधार कार्ड का एड्रेस ऑनलाइन अपडेट कर दिया जायेगा, यानी कोई भी महिला शादी के बाद आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट ऐसे ऑनलाइन कर सकती है।
नोट – अगर आपके पास मैरिज सर्टिफिकेट या कोई भी ऐसा प्रूफ डॉक्यूमेंट नहीं है जिसमे आप दोनों (पति-पत्नी का नाम और रिलेशन मेंशन) किया हुआ तो आप इस तरीके से शादी के बाद आधार कार्ड अपडेट कर सकती हो।
बिना मैरिज सर्टिफिकेट के शादी के बाद आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करें
चरण 1. आप अपने मोबाइल के किसी भी इंटरनेट ब्राउज़र में “List of Supporting Document UIDAI” वेबसाइट ओपन करें।
चरण 2. अब आपके सामने डॉक्यूमेंट की एक पीडीऍफ़ ओपन हुई है इस PDF के 9 वे पेज “Self-Declaration from the Head of Family for Sharing Address with Immediate Family Member Residing at the same Address” के फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकाले।
चरण 3. अब आप इस फॉर्म के प्रिंटआउट पर अपनी और अपने पति की डिटेल इंग्लिश भाषा में अच्छे से सही-सही भरें और फिर अपने पति का नाम और उनका सिग्नेचर करवाए।
चरण 4. अब आप किसी भी इंटरनेट ब्राउज़र में ‘my Aadhar UIDAI’ वेबसाइट ओपन करें और अपने आधार नंबर से लॉगिन करें।
चरण 5. अब आप “Address Update” विकल्प सेलेक्ट करके “Head of Family based Address Update” विकल्प सेलेक्ट करें।
चरण 6. अब आप अपने पति के आधार नंबर, मोबाइल नंबर, और अन्य डिटेल एंटर करके सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट में “Self-Declaration” विकल्प सेलेक्ट करके फॉर्म की फोटो अपलोड करें।

चरण 7. अब आप Next पर क्लिक करके आपके आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करने का 50 रूपए शुल्क UIDAI संस्था को ऑनलाइन ट्रांसफर करके पेमेंट स्लिप डाउनलोड करें।
चरण 8. अब आप अपने पति के आधार नंबर से माय आधार वेबसाइट में लॉगिन करके “My Head of Family Request” विकल्प पर क्लिक करें और फिर Request Accept करें।
> दोस्तों इस प्रकार कोई भी महिला शादी के बिना प्रूफ डोक्युमेंट के अपने आधार कार्ड में नया एड्रेस अपडेट कर सकती है मात्र 50 रूपए में और बिना किसी कार्यालय जाये केवल घर बैठ-बैठे।
> बिना एड्रेस प्रूफ के भी आधार कार्ड में एड्रेस ऐसे ऑनलाइन बदल सकते है।
शादी के बाद आधार अपडेट करने के लिए जरुरी प्रूफ डॉक्यूमेंट
- मैरिज सर्टिफिकेट
- पासपोर्ट
- राशन कार्ड
- जनाधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- राज्य या केंद्र सरकार द्वारा जारी फोटो आइडेंटिटी कार्ड
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर
- पति-पत्नी के आधार नंबर
शादी के बाद अपने आधार कार्ड में पति का नाम कैसे जोड़े
सबसे पहले ऊपर बताई प्रक्रिया से अपने पति का आधार एड्रेस अपने आधार कार्ड पर अपडेट करें इसके बाद आप अपने मोबाइल में ‘my Aadhar Uidai’ वेबसाइट ओपन करके अपने आधार नंबर से लॉगिन करें। इसके बाद ‘AddressUpdate’ पर क्लिक करके “Aadhar Update Online” विकल्प सेलेक्ट करें। अब आप अपने “Address” विकल्प में “Care of” में अपने पति का नाम एंटर कर सकते है और इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर सकते है।
नोट – यहाँ पर आपको सबसे पहले Self-Declaration फॉर्म की मदद से अपने पति (Husband) का एड्रेस अपने आधार कार्ड में अपडेट करवाना है जब यह 3 से 5 दिन में जो जायेगा तब फिर आप अपने पति का नाम अपने आधार कार्ड में जोड़ सकते है इन दोनों प्रक्रिया में 50-50 रूपए शुल्क लगेगा।
शादी के बाद आधार कार्ड में नाम अपडेट कैसे करें
अगर आप शादी के बाद अपने नाम में अपने पति का नाम जोड़ना चाहती है तो इसके लिए आपके पास मैरिज सर्टिफिकेट होना चाहिए और फिर आपको अपने शहर के UIDAI संस्था के ऑफिसियल आधार सेण्टर पर जाना पड़ेगा,, इसके बाद ही आपके आधार कार्ड में नाम अपडेट हो सकता है।
Shadi ke bad Address Change FAQs in Hindi
बहोत आसान है शादी के बाद आधार कार्ड अपडेट करना, मेने ऊपर जो तरीके बताये है उनके द्वारा आप अपना आधार अपडेट कर सकते है।
केंद्र सरकार की माय आधार वेबसाइट के द्वारा कोई भी व्यक्ति शादी के बाद आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट कर सकता/सकती है।
जी हाँ, आप अपनी शादी के बाद अपने आधार कार्ड को खुद अपडेट कर सकते है।
जी हाँ, शादी के बाद आधार अपडेट करना बेहद जरुरी होता है क्योंकि शादी के बाद आपके रहने का स्थान बदल जाता है इसलिए आपके आधार एड्रेस अवश्य चेंज होना चाहिए।
शादी के बाद आधार कार्ड में नाम अपडेट करना बहुत ही आसान हो गया है अब आप घर बैठे-बैठे अपने मोबाइल से ही शादी के बाद और बिना डॉक्यूमेंट के भी अपने आधार कार्ड में अपने पति का नाम जोड़ सकती है।