खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान में अपना नाम देखें:- Khadya Suraksha List Rajasthan 2025 | KendraSarkarYojana

दोस्तों राजस्थान सरकार ने अपने राज्य के सभी नागरिकों के लिए खाद्य सुरक्षा योजना चलाई है इस योजना के अंतर्गत आने वाले परिवारों को राज्य सरकार द्वारा निशुल्क खाद्य पदार्थ दिए जायेंगे, इसलिए अब आप भी ऑनलाइन अपने मोबाइल में अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकते है।

अगर आपका नाम इस सूची में आता है तो आप भी अपने परिवार के लिए निशुल्क खाद्य पदार्थ प्राप्त कर सकते है भले ही आप राजस्थान के किसी भी जिले के निवासी हो और अपने परिवार के साथ किसी अन्य जिले में रहते है तब भी योजना का लाभ उठा सकते है।

योजना का नाम खाद्य सुरक्षा योजना 2025
राज्य का नाम राजस्थान, भारत
लाभार्थीयों की श्रेणी केवल राशन कार्ड परिवार
योजना की शुरुआत 15 फरवरी 2025
योजना की जानकारी Kendra Sarkar Yojana वेबसाइट पर चेक कर सकते है

चरण 1. आप अपने मोबाइल में किसी भी इंटरनेट ब्राउज़र में ‘Rajasthan Food Department’ वेबसाइट ओपन करें – Website Link

Rajasthan-Food-Department-Website

चरण 2. अब वेबसाइट पर “खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA)” विकल्प पर क्लिक करें और फिर ‘Report of NFSA & Non NFSA Beneficiary’ विकल्प सेलेक्ट करें।

चरण 4. अब आप अपने जिले के जिस क्षेत्र से है ग्रामीण (Rural) या शहरी (Urban) उस क्षेत्र के सामने वाले अपने एरिया के नाम पर क्लिक करें।

चरण 5. अब एक नई लिस्ट ओपन होगी जिसमे उन सभी दुकानदार का नाम दिया गया है जो राज्य सरकार की राशन वितरण दुकान चलाते है।

चरण 6. अब आपके सामने खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) पात्रताओं के नामों की सूची ओपन हो गई है इस लिस्ट में आप अपना नाम चेक कर सकते है।

> अगर आपका नाम इस खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान 2025 में आता है जो इस महीने में जारी की गई है तो आप भी अपने परिवार के लिए निशुल्क खाद्य पदार्थ खरीद सकते है।

नोट – Rajasthan Kadhya Surksha Yojana 2025 में नाम जुड़वाने से पहले आपका 👉नाम राजस्थान की इस राशन कार्ड लिस्ट, फरवरी 2025 में आना जरुरी है।

>> आप भारत की किसी भी केंद्र सरकार या राज्य सरकार योजना के बारे में तुरंत और सही-सही जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे 👉“Whatsapp या Telegram चैनल” को फॉलो कर सकते है यानी इनमे आप फ्री में ऐड हो सकते है।

खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) क्या है?

NFSA – राष्ट्रिय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना, केंद्र सरकार द्वारा भारत के सभी राज्यों में नागरिकों को खाद्य पदार्थ बाँटने के लिए NFSA संस्था का गठन किया है। इसलिए राज्य सरकार द्वारा पात्रता प्राप्त परिवारों को “राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम” के द्वारा प्रत्येक महीने खाद्यान्न दिया जाता है 👉इसके बारे में अधिक जाने के लिए यहाँ क्लिक करें। 

  • अपने मोबाइल के इंटरनेट ब्राउज़र में Food Rajasthan वेबसाइट ओपन करें। 
  • अब वेबसाइट के ‘खाद्य सुरक्षा योजना NFSA’ विकल्प पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद Report of NFSA & Non NFSA Beneficiary विकल्प सेलेक्ट करें। 
  • फिर अगले पेज में “जयपुर (Jaipur) जिले का नाम” सेलेक्ट करें। 
  • इसके बाद अपने एरिया का नाम सेलेक्ट करें जैसे Rural या Urban
  • फिर आप अपने गाँव या शहर के FPS दुकानदार का नाम सेलेक्ट करें। 
  • इसके बाद आपके सामने जयपुर खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान ओपन हो जाती है।

Food Department Rajasthan वेबसाइट ओपन करके ‘जिलेवार राशन कार्ड विवरण’ पर क्लिक करें > फिर अपने जिले का नाम सेलेक्ट करके अपनी ‘ग्राम पंचायत’ का नाम सेलेक्ट करें > फिर FPS दुकानदार का नाम सेलेक्ट करके अपना नाम ग्राम पंचायत राशन कार्ड राजस्थान की सूची में चेक कर सकते है।

राजस्थान की खाद्य सुरक्षा योजना से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी और उसकी लिस्ट के बारे में बताया गया है। इसलिए सबसे पहले आप गूगल या किसी भी ब्राउज़र में Food Department Rajasthan वेबसाइट ओपन करें, जैसे मेने ऊपर बताया है।

यहाँ निचे राशन कार्ड लिस्ट राजस्थान जिलेवार और राशन कार्ड की अन्य सूची के बारे में जानकारी दी गई है।

  • सबसे पहले खाद्य विभाग का ऑनलाइन पोर्टल ओपन करें। 
  • फिर “राशन कार्ड” पर क्लिक करके “जिले वार राशन कार्ड विवरण” विकल्प पर क्लिक करें। 
  • फिर अपने जिले के Rural या Urban क्षेत्र के नाम पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद अपनी नगरपालिका या ग्राम पंचायत के नाम पर क्लिक करें। 
  • फिर अपने वार्ड नंबर या गाँव के नाम पर क्लिक करें। 
  • फिर अपने स्थान के FPS दुकान का नाम सेलेक्ट करें। 
  • फिर आपके सामने राजस्थान APL/BPL/अन्य राशन कार्ड की सूची ओपन हो गई है जिसमे आप अपना नाम देख सकते है।
  • राजस्थान राशन कार्ड सूची में नाम चेक करने की सम्पूर्ण जानकारी
  • सबसे पहले खाद्य विभाग का ऑनलाइन पोर्टल ओपन करें। 
  • फिर “राशन कार्ड” पर क्लिक करके “राशन कार्ड एवं राशन कार्ड विवरण का विवरण देखें” विकल्प पर क्लिक करें। 
  • फिर अगले पेज में अपने जिले का नाम, क्षेत्र का प्रकार, ब्लॉक/नगरपालिका, पंचायत/वार्ड नंबर, गाँव का नाम सेलेक्ट करें। 
  • इसके बाद पोर्टल पर दिया हुआ सिक्योरिटी कैप्चा कोड एंटर करके ‘खोजें’ पर क्लिक करें। 
  • फिर आपके सामने एक लिस्ट ओपन होगी जिसमे आप अपना नाम चेक कर सकते है।
  • सबसे पहले खाद्य विभाग का ऑनलाइन पोर्टल ओपन करें। 
  • फिर “राशन कार्ड” पर क्लिक करके “Ration Card Application Status” विकल्प पर क्लिक करें। 
  • फिर अगले पेज में अपने ‘राशन कार्ड नंबर या फॉर्म नंबर’ एंटर करें। 
  • इसके बाद आप जैसे ही ‘Check Status’ विकल्प पर क्लिक करते है तो आपके सामने आपके राशन कार्ड का स्टेटस ओपन हो जायेगा।
  • खाद्य विभाग की वेबसाइट ओपन होने के बाद “खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA)” विकल्प पर क्लिक करें। 
  • फिर आप ‘NFSA Beneficiary Seeding Report’ विकल्प सेलेक्ट करें। 
  • इसके बाद आपके सामने राजस्थान के सभी जिलों की NFSA लाभार्थी सीडिंग रिपोर्ट ओपन हो जाएगी।
  • खाद्य विभाग वेबसाइट ओपन करके ‘खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA)’ विकल्प पर क्लिक करें। 
  • फिर ‘Report of NFSA & Non-NFSA Beneficiary’ विकल्प सेलेक्ट करें। 
  • इसके बाद अपने जिले का नाम सेलेक्ट करके अपने क्षेत्र का नाम सेलेक्ट करें। 
  • फिर अपने क्षेत्र की खाद्य दुकानदार का नाम सेलेक्ट करे। 
  • इसके बाद आपके सामने NFSA पात्रता सूची ओपन हो जाएगी जिसमे आप अपना नाम चेक कर सकते है। 
  • खाद्य विभाग वेबसाइट ओपन करके ‘खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA)’ विकल्प पर क्लिक करें। 
  • फिर ‘Report of NFSA & Non NFSA Beneficiary Category Wise’ विकल्प सेलेक्ट करें। 
  • फिर अपने जिले का नाम सेलेक्ट करके अपने शहरी या ग्रामीण एरिया को सेलेक्ट करें। 
  • इसके बाद अपनी FPS दुकान का नाम सेलेक्ट करें। 
  • फिर अगले पेज में NFSA लाभार्थी सूची ओपन हो गई है जिसमे अपना नाम सेलेक्ट करके चेक कर सकते है। 

राजस्थान में उचित मूल्य पर राशन कार्ड से दिए जाने वाले राशन के बारे में निचे बताये तरीके से जान सकते है।

  • सबसे पहले खाद्य विभाग का ऑनलाइन पोर्टल ओपन करें। 
  • फिर ‘उचित मूल्य की दुकान (FPS)’ विकल्प पर क्लिक करें। 
  • फिर ‘जिलेवार FPS दुकानों की सूची’ विकल्प सेलेक्ट करके अपने जिले का नाम सेलेक्ट करें। 
  • इसके बाद अपनी पंचायत समिति या नगरपालिका का नाम सेलेक्ट करें। 
  • फिर आपके सामने एक लिस्ट ओपन होगी जिसमे आपके पंचायत/नगरपालिका में जितनी भी FPS राशन दुकाने है उन सभी का नाम और कोड देख सकते है।
  • सबसे पहले खाद्य विभाग का ऑनलाइन पोर्टल ओपन करें। 
  • फिर ‘उचित मूल्य की दुकान (FPS)’ विकल्प पर क्लिक करें। 
  • फिर ‘आपके नजदीकी FPS दुकानों की सूची’ विकल्प सेलेक्ट करें। 
  • इसके बाद अगले पेज में अपने जिले का नाम, क्षेत्र का प्रकार, ब्लॉक/नगरपालिका, FPS का नाम सेलेक्ट कर सकते है। 
  • और फिर अपने नजदीकी FPS दुकान का एड्रेस देख सकते है।
  • सबसे पहले खाद्य विभाग का ऑनलाइन पोर्टल ओपन करें। 
  • फिर ‘उचित मूल्य की दुकान (FPS)’ विकल्प पर क्लिक करें। 
  • फिर ‘FPS-Wise Stock & Lifting Details’ विकल्प सेलेक्ट करें। 
  • अब अगले पेज में अपने जिले का नाम और FPS दुकान का नाम सेलेक्ट करें। 
  • फिर आपके सामने एक लिस्ट ओपन होगी जिसमे बहुत ही अच्छे से बताया गया है कि इस FPS दुकान में अब तक गेंहू का कितना स्टॉक आया और कितना राशन धारको को बांटा गया है।
  • खाद्य विभाग का पोर्टल ओपन करके ‘Gas & Petrol Pump Report’ विकल्प पर क्लिक करें। 
  • फिर ‘District-Wise Gas Connection Details’ विकल्प पर सेलेक्ट करें। 
  • फिर अपने जिले के नाम पर क्लिक करके अपनी पंचायत या नगरपालिका के नाम पर क्लिक करें। 
  • अब आपके सामने FPS दुकानदारों के नाम की लिस्ट ओपन हो गई है जिसमे आप अपने स्थान की FPS दुकान के नाम पर क्लिक करें।
  • अब इस लिस्ट में आप अपना नाम चेक कर सकते है। 
  • खाद्य विभाग का पोर्टल ओपन करके ‘Gas & Petrol Pump Report’ विकल्प पर क्लिक करें। 
  • फिर ‘जिलेवार पेट्रोल पंप की सूची’ विकल्प पर सेलेक्ट करें। 
  • फिर आप अपने जिले का नाम सेलेक्ट करें। 
  • अब आपके सामने आपके जिले के सभी पेट्रोल पंप का नाम और एड्रेस की जानकारी ओपन हो गई है।
फरवरी 2025 की नई खाद्य सुरक्षा योजना की लिस्ट में ऑनलाइन नाम चेक करे?

अगर आपका नाम इस महीने की खाद्य सुरक्षा लिस्ट में आता है तो आप भी निशुल्क खाद्य पदार्थ ले सकते है।

क्या राजस्थान खाद्य सुरक्षा लिस्ट में नाम ऑनलाइन चेक कर सकते है?

जी हाँ, राजस्थान के सभी नागरिक अपने मोबाइल में खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान में अपना नाम ऑनलाइन फ्री में चेक कर सकते है।

खाद्य सरक्षा योजना में नाम आने पर क्या होता है?

अगर आपका नाम खाद्य सरुक्षा योजना में आता है तो आप अपने परिवार के लिए निशुल्क खाद्य पदार्थ हर महीने खरीद सकते है।

Khadya Suraksha List Rajasthan में नाम कैसे जोड़ें?

हम सभी बहुत ही आसानी से खाद्य सुरक्षा योजना में अपना नाम जोड़ सकते है इसके लिए आप खाद्य आपूर्ति विभाग राजस्थान वेबसाइट ओपन करें और खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जोड़े विकल्प पर क्लिक करके आवश्यक डिटेल एंटर करके फॉर्म सबमिट करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top