क्या आप भी अपना वोटर आईडी कार्ड यानी इलेक्शन कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो अब हम सभी मुफ्त (Free) में घर बैठे-बैठे ऑनलाइन अपने फोन में अपना ओरिजनल Voter Card Download कर सकते है जो केंद्र सरकार द्वारा जारी किया जाता है।
e-EPIC Card Download:- दोस्तों आज के समय में हर काम ऑनलाइन हो रहा है इसलिए सरकार ने अधिकतम दस्तावेजों की डिजिटल कॉपी जारी कर दी है यानी आप अपने फ़ोन में PDF में अपने दस्तावेज को डाउनलोड कर सकते है और इसका उपयोग कर सकते है, इसीलिए आप का सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज मतदान पहचान पत्र (Voter ID Card) आपके पास हर समय होना चाहिए मतलब आपके फ़ोन में आपका रंगीन वोटर आईडी कार्ड पीडीऍफ़ फाइल में हर वक्त डाउनलोड किया हुआ होना चाहिए।
Voter Id Card Download 2025
योजना | डिजिटल वोटर कार्ड योजना |
लाभार्थी | देश के सभी नागरिक |
शुल्क | मुफ्त |
कैसे प्राप्त करें? | घर बैठे ऑनलाइन निकाल सकते है। |
अधिक जानकारी | kendrasarkaryojana.in वेबसाइट पर जा सकते है। |
इलेक्शन कार्ड डाउनलोड कैसे करें – Election Card Download
अपना वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके पास स्मार्टफोन और उसमे इंटरनेट चलना चाहिए इसके बाद आप बहुत ही आसानी से निचे बताये तरीके से इलेक्शन कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
चरण 1. ऑनलाइन पोर्टल ओपन करें
आप सबसे पहले अपने डिवाइस के किसी भी इंटरनेट ब्राउज़र में “Voter Portal” लिख कर सर्च करें और इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया की ऑफिसियल इस वेबसाइट पर क्लिक करके वोटर कार्ड का ऑनलाइन पोर्टल ओपन कर सकते है – Portal Link.

चरण 2. मोबाइल नंबर से लॉगिन करें
- अब पोर्टल ओपन होने के बाद आपको सबसे पहले पोर्टल में केवल अपने मोबाइल नंबर (जरुरी नहीं वोटर कार्ड से लिंक) से लॉगिन करना पड़ेगा उसके बाद ही आप अपना Voter Id Card Download कर सकते है।
- इसलिए अब आप ‘Sign-Up’ विकल्प पर क्लिक करके अपने मोबाइल नंबर और पोर्टल पर दिया हुआ कैप्चा एंटर करके Continue पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप अपना फर्स्ट एवं लास्ट नाम एंटर करें और अपने अकाउंट के लिए सुरक्षित पासवर्ड भी लगाकर SendOTP पर क्लिक करें और ओटीपी वेरीफाई करें।


चरण 3. e-EPIC Download पर क्लिक करें
अब पोर्टल में अकाउंट बनने और लॉगिन होने के बाद सबसे पहले “E-EPIC Download” विकल्प पर क्लिक करें। क्योंकि यहाँ से हम सभी अपने ओरिजनल फॉर्म में अपना इलेक्शन कार्ड डाउनलोड कर सकते है जो रंगीन और फोटो के साथ होगा।

चरण 4. EPIC या रिफरेन्स नंबर एंटर करना
- अब आपके सामने यह पेज ओपन हुआ है इसमें आपको अपना एपिक नंबर (EPIC नंबर यानी वोटर Id नंबर) एंटर करने पड़ेगे, अगर है तो।
- अन्यथा आप अपने रिफरेन्स नंबर यानी एप्लीकेशन नंबर/नामांकन नंबर भी एंटर कर सकते है।
- इसके बाद अपना राज्य (State) का नाम सेलेक्ट करके सबमिट पर क्लिक करें।

चरण 5. OTP वेरीफाई करें
अब अगले पेज में आपकी मतदान पहचान पत्र की डिटेल आपके सामने ओपन हो जियेगी, इस डिटेल को चेक करें और Send OTP पर क्लिक करके वोटर कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त करें। और फिर Verify करें।

चरण 6. अब डाउनलोड कार्ड विकल्प पर क्लिक करें
जैसे ही आप ओटीपी वेरीफाई करते है तो आपके सामने आपके ओरिजनल वोटर कार्ड डाउनलोड करने के लिए विकल्प आएगा इसलिए अब आप ‘Download e-EPIC’ विकल्प पर क्लिक करके अपने डिवाइस में अपना इलेक्शन कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

Note – अब आपके मोबाइल में आपका डिजिटल वोटर कार्ड यानी ई-वोटर कार्ड एक सुरक्षित पीडीएफ में डाउनलोड हो गया है इस Election Card को आप आसानी से अपनी आइडेंटिटी के रूप में ऑनलाइन और ऑफलाइन वेरिफिकेशन के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
भारत निर्वाचन आयोग पोर्टल पर अकाउंट कैसे बनायें – How to Create Account on Election Commission of India Portal
दोस्तों, चाहे नया वोटर कार्ड बनाना हो या फिर अपने वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करना हो आपको ऑनलाइन सुविधा का आनंद लेने के लिए ऑनलाइन अकाउंट बनाना ही पड़ेगा।
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल के गूगल में वोटर पोर्टल ओपन करके Sign-Up पर क्लिक करें।
- अब आप अपने मोबाइल नंबर और दिया हुआ कैप्चा एंटर करें और अगर ईमेल आईडी भी है तो एंटर कर सकते है।
- इसके बाद कंटिन्यू पर क्लिक करके अपनी अन्य डिटेल एंटर करें जैसे नाम, पासवर्ड, और फिर Request OTP पर क्लिक करें।
- फिर आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर ओटीपी आएगा उस ओटीपी को एंटर करके अपनी वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- अब भारत के इलेक्शन कमिशन के ऑनलाइन पोर्टल पर आपका ऑफिसियल अकाउंट बन गया है इसलिए अब आप इस पोर्टल के माध्यम से दी जाने वाली सभी सुविधा का उपयोग कर सकते है।
EPIC कार्ड क्या होता है?
हम सभी के मतदान पहचान पत्र/वोटर आईडी कार्ड/ इलेक्शन कार्ड/ चुनाव कार्ड को हो Election Photo Identity Card (EPIC Card) कहते है और जब हम अपने मतदान कार्ड का इलेक्ट्रॉनिक यानी डिजिटल वर्शन डाउनलोड करते है तो इसे E-EPIC Card कहते है।
मतदान कार्ड डाउनलोड कैसे करें – Matdan Card Kaise Nikale
हमारे Voter Id Card को ही मतदान कार्ड कहा जाता है, इसलिए अपने मतदान कार्ड को कैसे निकाले इसके बारे में निचे स्टेप दी गई है।
- सबसे पहले आप मतदाता सेवा पोर्टल ओपन करिये।
- फिर आप ‘e-EPIC Download’ पर क्लिक करिये।
- अब आप अपना Mobile Number, Password और दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करके ‘Login’ पर क्लिक करिये।
- अब आप EPIC no या Form Reference no में से किसी भी एक विकल्प को चुनिए।
- फिर आपने जिस विकल्प को चुना था उसके नंबर दर्ज करिये।
- अब अपना राज्य का नाम सेलेक्ट करके ‘Search’ पर क्लिक करिये।
- अब आप सेंड ओटीपी पर क्लिक करें फिर आप के मोबाइल पर जो ओटीपी आये उसे दर्ज करके वेरीफाई पर क्लिक करिये।
- अब आप फिर से कैप्चा दर्ज करके ‘Download e-EPIC’ पर क्लिक करिये।
- अब आपके फ़ोन में आप का मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड हो गया है।
FAQs in Hindi
जी नहीं, वोटर कार्ड डाउनलोड करने पर पैसे नहीं लगते है।
जी नहीं, इलेक्शन कार्ड डाउनलोड करने पर जो PDF प्राप्त होती है वह पीडीऍफ़ पासवर्ड से सुरक्षित नहीं की जाती है।
आप सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाईये।
अब आप एपिक डाउनलोड विकल्प पर क्लिक करें।
अब आप अपना EPIC Number दर्ज करें और अपना राज्य सेलेक्ट करें।
अब दिया गया कैप्चा दर्ज करें और “खोजें” पर क्लिक करें।
अब आप के सामने आप के वोटर कार्ड की डिटेल्स आ गई है।
अब आप “View Details” पर क्लिक करें।
अब आप “मतदाता सुचना प्रिंट करें” पर क्लिक करें।
यहाँ ऊपर जो डिटेल बताई गई है Election Card Download करने की बिलकुल उसी तरीके से रंगीन फोटो वाला वोटर कार्ड डाउनलोड होता है।