राजस्थान के सभी ग्रामीण परिवारों के सदस्यों आपके लिए बहुत खुशखबरी है कि अब आप अपनी ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची ऑनलाइन अपने मोबाइल में देख सकते है और यह पता लगा सकते है कि आपका नाम इस महीने की राशन कार्ड लिस्ट में आया है या नहीं।
जिस भी व्यक्ति का नाम राजस्थान ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची में आता है वह व्यक्ति अपने परिवार के लिए राज्य सरकार की राशन दुकान से पौष्टिक खाद्य प्रदार्थ खरीद सकते है।
Gram Panchayt Ration Card Suchi Rajasthan 2025
योजना का नाम | राजस्थान के ग्रामीण राशन कार्ड योजना |
कब शुरू हुई | 2 फरवरी 2025 |
जानकारी कैसे मिलेगी | योजना के बारे में आप “Kendra Sarkar Yojana” वेबसाइट पर देख सकते है |
उद्देश्य | कम कीमत पर पौष्टिक खाद्य पदार्थ देना |
लाभार्थी | ग्रामीण नागरिक |
ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान चेक करें
चरण 1. आप अपने मोबाइल के किसी भी इंटरनेट ब्राउज़र में ‘Rajasthan Food’ वेबसाइट ओपन करें – Website Link

चरण 2. अब वेबसाइट ओपन होने के बाद “राशन कार्ड” विकल्प पर क्लिक करके “जिले वार राशन कार्ड विवरण” पर क्लिक करें।

चरण 3. अब एक नया पेज ओपन हुआ है जिसमे आप अपने जिले का नाम सेलेक्ट करें और फिर “Rural” संख्या पर क्लिक करें।

चरण 4. अब आप जिस ब्लॉक में आते है उसका नाम सेलेक्ट करें और फिर अपनी “ग्राम पंचायत” का नाम सेलेक्ट करें।

चरण 5. अब आप अपने गाँव का नाम सेलेक्ट करके अपने गाँव की राशन की दुकानदार का नाम सेलेक्ट करें।
चरण 6. अब आपके सामने राजस्थान ग्राम पंचायत राशन कार्ड लिस्ट ओपन हो गई है जिसमे आप अपना नाम (मुखिया का नाम) चेक कर सकते है, और उचित मूल्य पर राशन खरीद सकते है।

नोट – दोस्तों राजस्थान राज्य के वो सभी नागरिक जो ग्राम पंचायत एरिया में आते है वो सभी परिवार अपना-अपना नाम इस तरह से ऑनलाइन अपने मोबाइल में देख सकते है अगर आपका नाम इस ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान 2025 में आता है तो आपको शुभकामनाएं।
>> आप भारत की किसी भी केंद्र सरकार या राज्य सरकार योजना के बारे में तुरंत और सही-सही जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे👉“Whatsapp या Telegram चैनल” को फॉलो कर सकते है यानी इनमे आप फ्री में ऐड हो सकते है।
> राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना लिस्ट में नाम चेक करें और मुफ्त राशन प्राप्त करें
राजस्थान नगरपालिका राशन कार्ड सूची 2025
चरण 1. आप अपने मोबाइल के किसी भी इंटरनेट ब्राउज़र में ‘Rajasthan Food’ वेबसाइट ओपन करें।
चरण 2. अब वेबसाइट ओपन होने के बाद “राशन कार्ड” विकल्प पर क्लिक करके “जिले वार राशन कार्ड विवरण” पर क्लिक करें।
चरण 3. अब एक नया पेज ओपन हुआ है जिसमे आप अपने जिले का नाम सेलेक्ट करें और फिर “Urban” संख्या पर क्लिक करें।
चरण 4. अब आप जिस नगरपालिका में आते है उसका नाम सेलेक्ट करें और फिर अपना “वार्ड नंबर” सेलेक्ट करें।
चरण 5. अब आप अपने वार्ड की राशन की दुकानदार का नाम सेलेक्ट करें।
चरण 6. अब आपके सामने आपकी नगरपालिका के सभी परिवारों का नाम सूची ओपन हो गई है जिसमे से आप अपना नाम देख सकते है।
> दोस्तों चाहे आप ग्रामीण क्षेत्र से हो या फिर शहरी क्षेत्र से दोनों ही क्षेत्रो के परिवार ऊपर बताये गए तरीके से ऑनलाइन राशन कार्ड लिस्ट चेक कर सकते है।
– अब घर बैठे आधार कार्ड में एड्रेस ऑनलाइन चेंज कर सकते है।
Rajasthan Gram Panchayat Ration Card Suchi FAQ
जी हाँ, राजस्थान के सभी नागरिक अपना-अपना नाम ऑनलाइन देख सकते है।
हम सभी ‘Rajasthan Food’ वेबसाइट पर राजस्थान ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची ऑनलाइन चेक कर सकते है।
आप फ़ूड राजस्थान विभाग की वेबसाइट ओपन करें ‘खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA)’ पर क्लिक करें।
अब आप अपने जिले का नाम सेलेक्ट करके अपने एरिया को सेलेक्ट करें।
अपनी ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करके राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना की सूची ओपन कर सकते है।
या फिर आप ऐसे लिस्ट ओपन कर सकते है।