Aadhar Card se Jan Aadhar Kaise Nikale – आधार कार्ड से जन आधार कार्ड कैसे निकाले 2025

क्या आप भी अपना जनाधार आईडी कार्ड पीडीएफ में निकालना चाहते है तो आप इस तरीके से अपने आधार नंबर से अपने परिवार का जन आधार कार्ड निकाल सकते है। 

Aadhar Card se Jan Aadhar Kaise Nikale: हम सभी राजस्थानी नागरिक अपने आधार कार्ड नंबर से भी अपने परिवार का जनाधार आईडी कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है यानी जन आधार कार्ड में जिन-जिन सदस्यों का नाम जुड़ा हुआ है उनमे से किसी के भी आधार कार्ड से जन आधार कार्ड निकाल सकते है। 

आधार कार्ड से जन आधार कार्ड कैसे निकाले 2025

आप चाहे अपने परिवार का जन आधार कार्ड अपने या परिवार के किसी भी सदस्य के आधार नंबर से या जन आधार नंबर से या पंजीकृत मोबाइल नंबर से डाउनलोड करना चाहते है तो आप इस तरीके से कर सकते है क्योंकि Jan Aadhar Card Download करने का यह एक ही तरीका होता है जिसमे सब आ जाते है।

चरण 1. जनाधार पोर्टल ओपन करें

Whatsapp Group ज्वाइन करें Join Now
Join Telegram Group Join Now

सबसे पहले आप गूगल या किसी भी इंटरनेट ब्राउज़र में “Janaadhar Download” लिखकर सर्च करें। फिर सबसे पहली लिंक “Jan Aadhar Yojana” पर क्लिक करके जनाधार पोर्टल ओपन करें। 

चरण 2. जनाधार आईडी विकल्प सेलेक्ट करें

अब वेबसाइट का मुख्य पेज ओपन हो गया है इसमें आप सबसे पहले “Know your Janaadhar Id” विकल्प पर क्लिक करें। 

आधार नंबर एंटर करें 

अपने आधार कार्ड से जन आधार कैसे निकाले – इसके लिए आपके पास अपने आधार नंबर और जन आधार से लिंक मोबाइल नंबर होने चाहिए। 

  • सबसे पहले गूगल में ‘Janaadhar Download’ सर्च करें। 
  • फिर ‘Jan Aadhar Yojana’ की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद “Know Your Jan Aadhar Id” विकल्प सेलेक्ट करें। 
  • फिर अपना “आधार नंबर (Aadhar Card Number)” नंबर एंटर करें। 
  • इसके बाद सिक्योरिटी कैप्चा एंटर करके “खोजें” पर क्लिक करें। 
  • फिर अपना “ई-केवाईसी जन आधार” पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे एंटर करके वेरीफाई पर क्लिक करें। 
  • फिर आप ‘Download E-Card’ विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपके फोन में आपका जनाधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा। 

नोट – दोस्तों इस प्रकार कोई भी राजस्थानी नागरिक अपने आधार कार्ड से अपना जन आधार कार्ड निकाल सकता है। 

Jan Aadhar Card Kaise Nikale

आप अपने जनाधार आईडी नंबर, जनाधार नामांकन नंबर और मोबाइल नंबर से अपना जन आधार कार्ड निकाल सकते है। 

सबसे पहले ‘जन आधार योजना’ का पोर्टल ओपन करें > फिर Know your Janaadhar Id पर क्लिक करें > फिर मोबाइल नंबर एंटर करें > फिर सिक्योरिटी कैप्चा एंटर करें > फिर ‘खोजें’ पर क्लिक करें > फिर e-KYC Jan Aadhar पर क्लिक करें > फिर OTP वेरीफाई करें > फिर Download E-Card पर क्लिक करें > फिर आपका जन आधार कार्ड PDF में डाउनलोड हो जायेगा।

Jan Aadhar Number Kaise Nikale – जन आधार नंबर कैसे निकाले

  • सबसे पहले गूगल में “Jan Aadhar Yojan” वेबसाइट ओपन करें। 
  • फिर वेबसाइट पर “Know Your Janaadhar Id” विकल्प सेलेक्ट करें। 
  • फिर अपना जनाधार नामांकन नंबर या मोबाइल नंबर या आधार नंबर एंटर करें। 
  • इसके बाद वेबसाइट पर दिया हुआ कैप्चा एंटर करके ‘खोजें’ पर क्लिक करें। 
  • फिर आप “E-KYC Jan Aadhar” विकल्प सेलेक्ट करें। 
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे एंटर करके Verify पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद आपके सामने आपके जन आधार कार्ड नंबर (Jan Aadhar Number) दिखाई देंगे। 

नोट – इस प्रकार जब भी चाहे अपने परिवार के जन आधार नंबर और जनाधार नामांकन नंबर निकाल सकते है। 

जन आधार आईडी कार्ड क्या है?

जन आधार कार्ड राजस्थान सरकार द्वारा जारी राजस्थान के नागरिकों के लिए एक परिवार का एक आईडी कार्ड यानी परिवार पहचान प्रमाण पत्र होता है इस जनाधार आईडी कार्ड के द्वारा परिवार के सभी सदस्य राजस्थान सरकार की सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते है जैसे – चिरंजीवी योजना।

धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top