Pan Card 2.0 Yojana 2025: पैन कार्ड 2.0 योजना क्या है? अब सभी का नया पैन कार्ड बनेगा | नई योजना

दोस्तों, मोदी सरकार यानी केंद्र सरकार ने एक बार भी देश के सभी नागरिकों के लिए पैन कार्ड 2.0 योजना को मंजूरी देकर वित्तीय लेनदेन को और अधिक सुरक्षित कर दिया है इस Pan Card 2.0 Yojana के अंतर्गत देश के सभी नागरिकों का नया पैन कार्ड बनेगा और नए पैन कार्ड पर सरकार द्वारा एक QR कोड बनाया जायेगा।

तो फिर आज जानते है आखिर केंद्र सरकार ने यह योजना क्यों शुरू करी है? क्या पुराना पैन नंबर बंद हो जायेगा? क्या नए पैन कार्ड पर नए नंबर मिलेगें? नया पैन कार्ड बनाने पर कितना शुल्क लगेगा? क्या सभी को यह नया पैन कार्ड बनान पड़ेगा? इसके लिए अप्लाई कैसे करें? कितने दिन में मिलेगा? आदि आदि, शांत हो जाहिए सभी सवालों के बहुत ही सटीक और सही जवाब आपके लिए हाजिर है।

Table of Contents

Pan Card 2.0 Yojana 2025

योजना पैन कार्ड 2.0
लाभार्थी देश के सभी नागरिक
शुल्क मुफ्त
कैसे बनाये?घर बैठे ऑनलाइन और ऑफलाइन बना सकते है।
उद्देश्य पैन कार्ड की सुरक्षा और वित्तीय सुरक्षा बढ़ाना
अधिक जानकारी Kendrasarkaryojana.in वेबसाइट पर जाये

पैन कार्ड 2.0 योजना कब शुरू की गई?

सोमवार, 25 नवम्बर 2024 की रात को केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पैन कार्ड 2.0 योजना की मंजूरी की घोषणा करी यानी 25 नवम्बर को योजना शुरू की गई है।

पैन कार्ड 2.0 योजना क्या है? – What is Pan Card 2.0 Yojana

जैसा आप जानते है कि भारत में वित्तीय लेनदेन के लिए पैन कार्ड का विशेष महत्व होता है या फिर ऐसा कहे कि पैन कार्ड हमेशा वित्तीय आदान-प्रदान के लिए ही उपयोगी होता है इसलिए इस पैन कार्ड का पूर्ण रूप से सुरक्षित होना बेहद जरुरी है पैन कार्ड के द्वारा एक व्यक्ति की जो भी जानकारी वित्तीय रूप से जरुरी होती है उसे सुरक्षा प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार ने “डिजिटल इंडिया” की और कदम बढ़ाते हुए एक बहुत ही सुरक्षित और क्यूआर कोड (QR Code) वाला नया पैन कार्ड भारत के सभी नागरिकों के लिए जारी किया गया है जिसे पैन कार्ड 2.0 योजना का नाम दिया गया है जिसे हम Pan Card 2.0 भी बोल सकते है।

पैन कार्ड 2.0 योजना का मुख्य उद्देश्य

  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य QR कोड वाला पैन कार्ड जारी करना है, जिसकी सुरक्षा का तोड़ केवल सरकार के पास हो।
  • नए पैन कार्ड में पैन डेटा वॉल्ट सिस्टम के माध्यम से नागरिकों के डेटा को सुरक्षा दी जाएगी।
  • इस नए पैन कार्ड से व्यक्ति की वित्तीय पारदर्शिता सरकार के सामने बनी रहेगी यानी व्यक्ति द्वारा की जाने वाली सभी प्रकार की वित्तीय गतिविधि पर सरकार की पूरी नजर रहेगी।
  • इसमें इस्तेमाल की गई टेक्नोलॉजी की मदद से नागरिकों की कर (टैक्स) रणनीति को ट्रैक किया जा सकेगा।
  • इस योजना से डिजिटल अनुभव बढ़ेगा और मैन्युअल गतिविधि बहुत ही कम या ना के बराबर रहेगी।

क्या पैन कार्ड नंबर बदले जायेंगे?

Whatsapp Group ज्वाइन करें Join Now
Join Telegram Group Join Now

जी नहीं, पैन कार्ड 2.0 योजना के तहत पैन कार्ड अपग्रेड करके इसकी सुरक्षा को बढ़ाना है इसलिए किसी भी व्यक्ति के पैन कार्ड नंबर नहीं बदले जायेंगे और ना ही आपको कोई और नया पैन कार्ड नंबर दिया जायेगा, बस केवल आपके ऑनलाइन Pan Card 2.0 Yojana में आवेदन करने के बाद QR कोड वाला एक सुरक्षित पैन कार्ड आपको मुफ्त में दिया जायेगा जिसमे आपके पैन नंबर वही होंगे।

नए पैन कार्ड 2.0 की लागत (Charge) क्या है?

पैन कार्ड 2.0 योजना के तहत नया पैन कार्ड बनवाने पर शुल्क नहीं लिया जायेगा यानी केंद्र सरकार हम सभी के लिए यह नया पैन कार्ड मुफ्त में बनाएगी और निःशुल्क होम डिलीवरी उपलब्ध करवाएगी। क्योंकि इस योजना के लिए सरकार ने खुद 1435 करोड़ रूपए की व्यवस्था कर ली है।

Pan Card 2.0 Yojana के अंतर्गत नए पैन कार्ड अप्लाई कैसे करें?

पैन कार्ड 2.0 योजना के तहत नया पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको भारत सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा। फिर सावधानी पूर्वक अपने पैन नंबर एंटर करके अपनी अन्य डिटेल एंटर करनी पड़ेगी। उसके बाद नए और QR वाले पैन कार्ड को प्राप्त करने के लिए फॉर्म सबमिट करना पड़ेगा। अब आपका नया पैन कार्ड प्रिंट करके केंद्र सरकार डाक द्वारा आपके घर पर भेज देगी। ‘अभी पोर्टल जारी नहीं हुआ है’

नया पैन कार्ड 2.0 क्यों जारी किया गया है?

हम सभी के पुराने पैन कार्ड को नया और फूली डिजिटली बनाने के लिए एवं पहले से और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए QR कोड जारी किया गया है जिसके लिए सभी का नया पैन कार्ड बनाया जायेगा।

क्या अब पुराना पैन कार्ड बंद (Ban) हो गया है?

नहीं, पुराना पैन कार्ड बंद (Ban) नहीं हुआ है, आपके पुराने पैन कार्ड नंबर वही रहेंगे, अब सरकार द्वारा एडवांस टेक्नोलॉजी से भरपूर क्यूआर कोड वाला पैन कार्ड जारी किया जायेगा जिसमे आपके वही पुराने पैन नंबर होंगे।

पैन कार्ड 2.0 योजना की लागत क्या है?

केंद्र सरकार ने इस योजना को निःशुल्क बनाने के लिए अपनी तरफ से 1435 करोड़ रूपए की लागत के रूप में पेश किया है।

नए पैन कार्ड में नाम, जन्मतिथि (DOB) और पता (Address) भी अपडेट कर सकते है क्या?

जी हाँ, पैन कार्ड 2.0 योजना के लिए जैसे ही आप नया पैन कार्ड आवेदन करते है तो उसी समय आप अपने Pan Card में अपनी डिटेल जैसे नाम, जन्मतिथि, एड्रेस या और कुछ भी अपडेट कर सकते है निःशुल्क।

पुराने पैन कार्ड और नए पैन कार्ड में क्या-क्या अंतर् है?

YojanaOld Pan CardNew Pan Card 2.0
पैन नंबर 10 डिजिट पैन नंबर पैन नंबर वही रहेंगे
सुरक्षासुरक्षा ना के बराबरQR कोड और पैन डेटा वॉल्ट सिस्टम से अधिकतम सुरक्षित
उपयोगीमैन्युअल पूरी तरह से डिजिटल
आवेदन मैन्युअल घर बैठे ऑनलाइन
शुल्क 200/-मुफ्त

पैन कार्ड का उपयोग कहा-कहा होता है?

  • बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए
  • ITR भरने के लिए
  • 50,000 से अधिक लेनदेन के लिए
  • किसी भी प्रकार का लोन लेने में
  • किसी भी प्रकार के वित्तीय कार्य के लिए
  • और भी कई सारी जगहों पर उपयोगी होता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top